डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार

-एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर की टीम ने मुरलीपहाड़ी में की छापेमारी -दो देसी कट्टा, 11

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 08:37 PM (IST)
डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार

-एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर की टीम ने मुरलीपहाड़ी में की छापेमारी

-दो देसी कट्टा, 11 ¨जदा कारतूस, तीन मोबाइल, नकदी व बम बनाने की सामग्री जब्त

-तीन लूट व डकैती कांडों का खुलासा, दुमका व धनबाद पुलिस को भी थी तलाश

फोटो : 18

जागरण संवाददाता, जामताड़ा

एसपी मनोज कुमार ¨सह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी इलाके में छापेमारी कर तीन शातिर अपराधियों को दबोचा है। अपराधियों के पास से आग्नेयास्त्र, मोबाइल, नकदी व विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। पुलिस को इस अंतरजिला आपराधिक गिरोह के सदस्यों की तलाश अरसे से थी। गिरफ्तार अपराधियों ने हाल में करमाटांड़, नारायणपुर व जामताड़ा थाना क्षेत्र में हुई तीन लूट-डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।

एसपी मनोज कुमार ¨सह ने मंगलवार शाम को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुरलीपहाड़ी में अपराधी एकत्र होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। टीम गठित कर छापेमारी कराई गयी। एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर वाल्मीकि ¨सह, रवीन्द्र कुमार ¨सह, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार आदि ने घेराबंदी की और तीन अपराधी को दबोचा। इनमें करमाटांड़ के नावाडीह निवासी अब्दुल रजा का पुत्र फारूख अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के नुरगी निवासी नौशाद अंसारी का पुत्र फारूख अंसारी व नारायणपुर के पोखरिया निवासी शमसेर अंसारी उर्फ छोटू शामिल है। अपराधियों के पास से देसी कट्टा, 11 कारतूस, तीन मोबाइल, नकदी 1100 रुपए, बम बनाने की विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी है। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने तरनी में शिक्षक एस राय के साथ लूटपाट, नारायणपुर नोकनियां में लाखों की डकैती व करमाटांड़ ईदगाह मोड़ में लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकारी है।

--टुंडी व मसलिया थाना क्षेत्र में भी की थी वारदात : एसपी ने बताया कि जामताड़ा पुलिस के लिए तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है। इस जिला के नारायणपुर थाना की पुलिस को वर्ष 2009 से ही इनकी तलाश थी। वहीं धनबाद के टुंडी थाना व दुमका के मसलिया थाना में भी इनके खिलाफ लूट, डकैती का कांड अंकित है। एसपी ¨सह ने बताया कि शहर में जुलाई में आलू व्यवसायी के यहां हुई लूट के बाद से ही पुलिस इनके पीछे लगी थी।

--फौजदार, हमीद व ताहीर की तलाश : पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी डकैती की योजना बना रहे अपराधियों में सरगना फौजदार मियां, हमीद व ताहीर भी शामिल था पर पुलिस की भनक पाकर तीनों भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी