80 ने करायी जांच

संवाद सहयोगी, नाला :मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत शनिवार को कोलकाता के डिसान अस्पता

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 05:01 PM (IST)
80 ने करायी जांच

संवाद सहयोगी, नाला :मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत शनिवार को कोलकाता के डिसान अस्पताल के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के समीप एक दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया।

इस अवसर पर डॉ. एसए लतिब तथा डॉ. एसके मुकीम ने 80 मरीजों के हृदय संबंधी बीमारी की जांच की।

मौके पर संस्था के प्रबंधक शंकर घोष, रणवीर सकिदार, दुलाल व्यापारी, पार्थ प्रतिम चौधरी, सुभाष डोकानिया, राजू राय, वरूण माजी, दीनबंधु घोष आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पश्चात डिसान अस्पताल के प्रतिनिधि रणवीर सिकदार ने बताया कि झारखंड सरकार गरीब वर्ग के लोगों का हृदय एवं अन्य गंभीर बीमारी का निश्शुल्क इलाज कर रही है। सिर्फ जागरूक होकर लाभ लेने की जरूरत है। कहा कि हृदय से संबंधित बीमारी के लिये ऑपरेशन तक निश्शुल्क किया जाता है। आने वाले दिनों में कुंडहित, फतेहपुर, जामताड़ा, दुमका आदि स्थानों में भी निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी