राजनीतिक षडयंत्र का शिकार हो रहे जमीरूद्दीन

जासं, जामताड़ा : झामुमो के करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी पर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरो

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 01:06 AM (IST)
राजनीतिक षडयंत्र का शिकार हो रहे जमीरूद्दीन

जासं, जामताड़ा : झामुमो के करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी पर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगने के उपरांत ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन एसपी को देकर इस आरोप को निराधार बताया है। आवेदन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त सहित अन्य से कहा गया है कि बीते दिन साइबर क्राइम मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में झामुमो प्रखंड कमेटी के द्वारा बैठक व विरोध जताया गया था। इस बैठक में सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे। इसके बावजूद कतिपय नेताओं ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का जो आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है। जमीरूद्दीन अंसारी प्रखंड अध्यक्ष होने के साथ इस क्षेत्र के जिप सदस्य के पति भी हैं और पूरा क्षेत्र उन्हें बेहतर छवि वाले नेता के रूप में जानता है। आवेदन में कहा गया है कि कतिपय लोगों द्वारा श्री अंसारी को नाहक बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप में थोड़ी भी सत्यता नहीं है। आवेदन देने वालों में हमीद अंसारी, उबीसर हांसदा, अख्तर अंसारी, छोटेलाल हांसदा, सोम हांसदा, दारा¨सह हांसदा, अब्दुल समद हुसैन, धनेश्वर पंडित, मिरूदी सोरेन, शंभु राय, अजय कुमार, शकीना बीबी, महान सोरेन, सावित्री देवी, शहनाज खातून, आनंद टुडू आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी