सड़क पर उतरे रसोई गैस उपभोक्ता

जामताड़ा : गोदाम पर बुलाकर गैस नहीं देने और खाली सिलिंडर जमा लेने से इन्कार करने पर शुक्रवार को पाहन

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 07:42 PM (IST)
सड़क पर उतरे रसोई गैस उपभोक्ता

जामताड़ा : गोदाम पर बुलाकर गैस नहीं देने और खाली सिलिंडर जमा लेने से इन्कार करने पर शुक्रवार को पाहन गैस एजेंसी के कर्मियों व उपभोक्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद गुस्साए उपभोक्ताओं ने करीब पौन घंटे तक जामताड़ा-गिरीडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

कई दिन से गैस नहीं पहुंचने से गोदाम पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में जब गैस नहीं आने की सूचना मिली तो उपभोक्ताओं ने खाली सिलेंडर जमा लेने को कहा। गोदाम कर्मियों ने सिलेंडर लेने से मना कर दिया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच बहस भी हुई। इस बात से गुस्साए लोग मुख्य मार्ग पर पहुंच गए तथा खाली सिलेंडर के साथ सड़क पर ही जम गए। पौन घंटे तक मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप रहा। बाद में कर्मियों के समझाने और सिलेंडर जमा लेने की शर्त पर जाम हटा। उपभोक्ताओं ने बताया कि हमें शुक्रवार को गैस के लिए बुलाया गया था। काफी दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। गोदाम आने के बाद पता चला कि गाड़ी नहीं आई है। नियमित गैस नहीं आने से हर दिन गोदाम में भीड़ लगी रहती है। लोगों ने परेशानी से बचने के लिए खाली सिलेंडर जमा कराने की बात कही जिसे नहीं माना तो हंगामा हुआ।

chat bot
आपका साथी