मुड़ाबेड़िया में नहीं थम रहा डायरिया

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 08:09 PM (IST)
मुड़ाबेड़िया में नहीं थम रहा डायरिया

कुंडहित : बंगाल की सीमा पर स्थित मुड़ाबेड़िया गाव में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। 27 एवं 28 जुलाई को तीन लोगों की डायरिया से मौत होने के बाद 30 जुलाई को पुन: पांच लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की खबर है। इनमें दो लोग बंगाल के नाकड़ाकोंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं जबकि गाव में तीन लोग डायरिया से पीड़ित हैं। उनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया जा रहा है। गाव के धरम गोप (55) व भोलानाथ गोप (20) की हालत बिगड़ने के बाद मंगलवार की रात बंगाल के नाकड़ाकोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों के परिवार वालों ने बताया कि बुधवार सुबह तक दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही गाव के राधारानी गोप (35), राखी गोप (11) एवं सुष्मिता गोप (2) दो दिन से डायरिया से पीड़ित हैं। स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लगातार इलाज के बाद भी दोनों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीण श्यामल गोप, सुनीत गोप, शारदा गोप, तृप्ति गोप ने बताया कुंडहित के चिकित्सक द्वारा दी जा रही दवा की तुलना में बंगाल के नाकड़ाकोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिल रही दवाई अधिक असरकारी है। लोगों ने बताया गांव में दो जुलाई से अब तक डायरिया से 100 से अधिक लोग पीड़ित हुए हैं लेकिन बंगाल स्थित स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने से ठीक हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। आज दो डायरिया मरीज इलाज कराने बंगाल चले गए जबकि गाव में तीन रोगियों का इलाज चल रहा है। बीडीओ अरविंद कुमार ओझा ने बताया कि 29 एवं 30 जुलाई को गाव जाकर स्थिति का जायजा लिया। गाव में चारों ओर गंदगी है। लोगों को साफ पानी तथा गर्म भोजन करने की सलाह दी गई है। घर के सामने से गंदगी हटाने का भी निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी