राजस्व वसूली में तेजी लाएं

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 07:56 PM (IST)
राजस्व वसूली में तेजी लाएं

जामताड़ा : अपर समाहर्ता प्रेमकांत झा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के राजस्व की समीक्षा की। एसी ने विद्युत, मत्स्य, परिवहन, निबंधन, उद्योग, जामताड़ा नपं, मिहिजाम नपं, खनन, वन, कृषि समेत अन्य विभागों की क्रमवार राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस क्रम में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा में निबंधन विभाग को छोड़ अन्य सभी का अर्जित राजस्व संतोषजनक नहीं रहा। अपर समाहर्ता ने अजय बराज योजना के लिए नाला व नारायणपुर अंचल में चिह्नित भूमि को ले वन विभाग से एनओसी लेने के लिए सीओ को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वन विभाग को भी संबंधित भूमि के संदर्भ में एनओसी समय पर निर्गत करने को कहा ताकि भूमि का हस्तांतरण संबंधित परियोजना के लिए किया जा सके। सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित मामलों पर चर्चा करते हुए अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारी को पिछले दिनों आयोजित अधिकार शिविर में प्राप्त वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि लाभुकों के आवेदन की स्वीकृति कराने की बात कही। वहीं, सभी लाभुकों का बैंक खाता खोलकर पेंशन राशि हस्तांतरित करने का संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता, डीसीएलआर सरिता दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी