नक्सलियों के वोट बहिष्कार का फरमान बेअसर

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 06:27 PM (IST)
नक्सलियों के वोट बहिष्कार का फरमान बेअसर

नारायणपुर : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शामिल नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ा। माओवादियों के वोट बहिष्कार के फरमान के बाद भी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। प्रखंड क्षेत्र में 65 से 70 फीसदी तक मतदान हुआ। तपती धूप भी वोटरों के उत्साह को कम नहीं कर पायी। प्रखंड के बीचकोड़ा, रामनगर आदि गांव की महिलाओं ने दो किमी की दूरी तय करके मतदान किया। पाडेयडीह के मतदान केंद्र संख्या 36 में 10.15 बजे तक कुल 761 में 235 वोट पड़ गए थे। दक्षिणीडीह मतदान केंद्र संख्या दो में 10.40 बजे तक 1023 में 375, डाभाकेंद्र के बूथ नंबर सात में 11 बजे तक 779 में से 250, पहाड़पुर के मतदान केंद्र संख्या आठ में 11.15 बजे 1000 में 303, टोगोंडीह के मतदान केंद्र संख्या 12 में 11.25 बजे 896 में से 345, लखनुडीह के मतदान संख्या 11 में 11.35 बजे 593 में से 304, कोरीडीह के मतदान केंद्र संख्या 13 में 11.50 बजे 824 में से 271, एकसिंहा के मतदान केंद्र संख्या 23 में 12.30 बजे तक 587 में से 267, नारायणपुर के मतदान केंद्र संख्या 30 में तीन बजे तक 757 में से 478 एवं 31 में 914 में से 480 वोट डाले जा चुके थे।

प्रखंड के जगवाडीह में ईवीएम में गड़बड़ी होने के कारण थोड़ी देर मतदान बाधित रहा लेकिन ईवीएम को तुरंत ठीक कर मतदान आरंभ कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी