शीध्र उपलब्ध कराएं प्रतिवेदन : पुष्पा

By Edited By: Publish:Fri, 26 Apr 2013 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2013 07:03 PM (IST)
शीध्र उपलब्ध कराएं प्रतिवेदन : पुष्पा

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पबिया में जिला परिषद की जमीन को चिह्नित कर प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने के लिए जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने परिषद के सहायक अभियंता को निर्देश दिया। श्रीमती सोरेन शुक्रवार को जिप सदस्यों के साथ उपविकास आयुक्त उमेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक कर रही थी। बैठक में बीआरजीएफ के तहत जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की रिपोर्ट अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने सहायक अभिंयता राम बच्चन को योजनाओं की भौतिक व वित्तीय सत्यापन कर प्रखंडवार सूची तैयार करने को कहा। इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर जिला परिषद सदस्य व अन्य पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। उधर, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 12-13 में जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए चेक डैम के लाभुक चयन में पूरी सतर्कता बरतने की बात कही। इसके लिए जिप अध्यक्ष की सहमति से उपविकास आयुक्त ने लाभुक चयन के लिए समिति का गठन करने का निर्णय लिया। बैठक में सर्व सहमति से लाभुक चयन समिति के लिए संबंधित प्रखंड के प्रमुख,जिला परिषद सदस्य व प्रखंड कृषि पदाधिकारी तीनों को समिति का सदस्य बनाया गया है। इन सबके अलावा पिछले माह बोर्ड की हुई बैठक में लिए गए निर्णय व उस पर हुए कार्य की समीक्षा की गयी। साथ ही, जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की भी क्रमवार समीक्षा हुई। बैठक में जिप उपाध्यक्ष आनंद लाल मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. बीके साहा, अन्य अभियंता व जिला परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी