हंगामे के भेंट चढ़ा गुरुगोष्ठी

By Edited By: Publish:Sat, 02 Mar 2013 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2013 08:09 PM (IST)
हंगामे के भेंट चढ़ा गुरुगोष्ठी

कुंडहित : प्रखंड परिसर में आयोजित गुरुगोष्ठी में एमडीएम एवं राशि को लेकर शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा तब शुरू हुआ जब बीईईओ छविलाल साहा ने शिक्षकों से मध्याह्न भोजन चालू रखने का निर्देश दिया।

शिक्षकों का कहना था कि समय पर न तो चावल और न ही राशि उपलब्ध हो पाता है। तीन महीने से उधार लेकर बच्चों को खाना खिला रहे हैं। कार्यालय में इसकी सूचना दिए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। हंगामे के बाद गोष्ठी समाप्त हो गयी। ऐसे में एमडीएम को चलाना मुश्किल है। मौके पर बीपीओ अनामिका हांसदा, कनीय अभियंता प्रवीन गौरव तथा शिक्षकों ने भाग लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी