Jamshedpur Suicide : गोविंदपुर में युवक ने की आत्महत्या, ये बतायी जा रही वजह

जमशेदपुर के गोविंदपुर से दुखद खबर है। गोविंदपुर डिस्पेंसरी रोड बालचंद विद्यालय के पीछे गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी क्वार्टर संख्या 117/2/4 का रहने वाले युवक जुबीन बाग (25) ने अपने कमरे में सीलिंग फैन में कपड़े के सहारे लटककर जान दे दी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 08:02 PM (IST)
Jamshedpur Suicide : गोविंदपुर में युवक ने की आत्महत्या, ये बतायी जा रही वजह
जमशेदपुर में आत्महत्या करनेवाला युवक जुबीन बाग। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं। झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर का एक युवक लॉकडाउन का शिकार हो गया। नौकरी के इंतजार में युवक ने अपनी इहलीला ही समाप्त कर ली। गोविंदपुर डिस्पेंसरी रोड बालचंद विद्यालय के पीछे गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी क्वार्टर संख्या 117/2/4 का रहनेवाला युवक जुबीन बाग (25) ने अपने कमरे में सीलिंग फैन में कपड़े के सहारे लटककर जान दे दी।

यह जानकारी देते हुए उसकी मां काकुली बाग ने बताया कि आदित्यपुर के मेडिट्रीना अस्पताल में नौकरी पक्की हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि उसका मानगो ब्रांच खुलेगा तो उसे ले लिया जाएगा। परंतु लॉकडाउन बढ़ने के कारण नौकरी टल रही थी। हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद वह कोलकाता में भी नौकरी कर चुका है। वहां की नौकरी छूटने के बाद वह जमशेदपुर आ गया था। एक तो पहले से डिप्रेसन में था, दूसरे लॉकडाउन में नौकरी नहीं मिलने से उसकी मानसिक परेशानी बढ़ गई थी। उसका इलाज मनोचिकित्सक के पास चल रहा था। उसने गुलमोहर हाई स्कूल से 10वीं एवं 12वीं में बढ़िया नंबरों से पास किया था।

बिगड गइ थी मानसिक हालत

मां काकुली ने बताया कि गुरुवार दोपहर खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। देर शाम को खाना के लिए आवाज लगाइ परन्तु दरवाजा नहीं खोला। बकौल मां ककुली -मैंने सोचा दवा खाकर सोया है इसीलिए उसे नहीं उठाया गया। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह की दरवाजा नहीं खुला तो घर वाले किसी अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से देखा तो वह लटका पाया गया। इसकी सूचना देने के बाद गोविंदपुर पुलिस पहुंची। दरवाजे तोड़कर उसके नीचे उतारा गया। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी