सावधान! एटीएम से आप घर ला सकते हैं कोरोना का संक्रमण, जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित भी बिना रोक के कर रहे एटीएम का इस्तेमाल Jamshedpur News

जांच के क्रम में करीब 656 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। यह कोरोना संक्रमित शहरी क्षेत्र के हैं और इनमें से सैकड़ों लोग शहरी क्षेत्र के एटीएम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 04:54 PM (IST)
सावधान! एटीएम से आप घर ला सकते हैं कोरोना का संक्रमण, जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित भी बिना रोक के कर रहे एटीएम का इस्तेमाल Jamshedpur News
सावधान! एटीएम से आप घर ला सकते हैं कोरोना का संक्रमण, जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित भी बिना रोक के कर रहे एटीएम का इस्तेमाल Jamshedpur News

जमशेदपुर (गुरदीप राज) । जमशेदपुर के एटीएम में कोरोना वायरस संक्रमण आपका इंतजार कर रहा है। दिनभर हजारों लोग विभिन्न बैंकों के एटीएम बूथ पर जाकर राशि की निकासी करते है। लेकिन, यहां कोरोना से बचाव के इंतजाम नहीं है। ऐसे में एटीएम के जरिए कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। लौहनगरी में 225 एटीएम है। इसमें 122 स्टेट बैंक आफ इंडिया के हैं और 113 अन्य बैंकों के एटीएम है। इनमें से ज्यादातर एटीएम में कोरोना से बचने के लिए न ही एटीएम रुम को सैनिटाइज किया जा रहा है और न ही हैंड सेनिटाइजर ही यहां रखा जा रहा है। जो भी ग्राहक रुपये निकालने के लिए एटीएम में प्रवेश कर रहे है।

वह दरवाजा भी अपने हाथों से ही खोल रहे हैं और एटीएम मशीन में लगे बटन को दबाने के लिए अंगुलियों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर तो कोरोना का संक्रमण दूसरे व्यक्तियों तक पहुंच सकता है। कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में बैंकों के एटीएम में सैनिटाइज व हैंड सैनिटाइजर रखा जाता था लेकिन जैसे जैसे कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है सुरक्षा कम होती चली गई।

दो दिनों में 656 कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप

जिला प्रशासन ने दस हजार लोगों का कोरोना जांच करने की व्यवस्था की थी। इसमें वैसे लोग शामिल थे जो अपनी मर्जी से विभिन्न केंद्रों में जाकर अपना कोरोना जांच कराया। जांच के क्रम में करीब 656 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। यह कोरोना संक्रमित शहरी क्षेत्र के हैं और इनमें से सैकड़ों लोग शहरी क्षेत्र के एटीएम का भी इस्तेमाल कर रहे है। इनके द्वारा इस्तेमाल किए गए एटीएम में जाने वाले दूसरे ग्राहकों को भी कोरोना के संक्रमित होने की पूरी संभावना है। अगर एटीएम जाने वाले लोग अपनी कोरोना जांच कराएंगे तो उन्हें भी कोरोना पाजिटिव निकलने की पूरी संभावना है। जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 4418 इनमें से 2,085 संक्रमणमुक्त हो चुके है। जबकि अब भी 2,333 कोरोना एक्टिव मरीज है।

chat bot
आपका साथी