विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए हुआ था डब्‍ल्‍यूटीओ का गठन jamshedpur news

करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से वल्र्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 02:05 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 08:26 PM (IST)
विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए हुआ था डब्‍ल्‍यूटीओ का गठन jamshedpur news
विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए हुआ था डब्‍ल्‍यूटीओ का गठन jamshedpur news

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से शुक्रवार को वल्र्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) पर सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ  प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद रेयाज ने की। मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. इफ्तेखार नबी उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डॉ. आले अली ने अतिथियों का स्वागत किया और सभा को संचालित भी किया।

सबसे पहले डॉ. इन्द्रसेन सिंह ने विद्यार्थियों से भरी हुई सभा को संबोधित किया और संगोष्ठियों से अर्जित होने वाले ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. इफ्तेखार नबी ने विश्व की अर्थव्यस्था पर बात प्रारम्भ करते हुए सभा को बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद विश्व की अर्थव्यस्था बिल्कुल बिगड़ गई। उस समय ब्रिटिश अर्थशास्त्री जेेएम कीन तथा अमरीकी विद्वान एचडी व्हाइट ने विश्व की अर्थव्यस्था को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए।

उनके सुझावों पर कई संस्थाएं बनाई गईं। बाद में ब्रेटन ऊड्स में एक कांफ्रेंस हुई जिसमें विश्व के 44 देशों ने सदस्य के रूप में भाग लिया। उसमें गैट के नाम से एक समझौता हुआ जिसके तहत वल्र्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का गठन हुआ। 164 देश इसके सदस्य बने। यह संस्था 1995 तक काम करता रहा और विश्व अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आए डॉ. निगार आलम सिद्दीकी ने भी सम्बोधित किया। इस सेमिनार में डॉ. फरजाना अंजुम, डॉ. तनवीर काज़मी, प्रो. मोहम्मद ईसा के अलावा कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। 

chat bot
आपका साथी