टाटा स्टील कंपनी परिसर में घायल मिली महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ी Jamshedpur News

टाटा स्‍टील के डी ब्लास्ट फर्नेस के सामने एक महिला कर्मचारी लहूलुहान मिली। उसे टीएमएच में दाखिल कराया गया है। उसकी स्थिति इलाज के दूसरे दिन बिगड़ गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 09:31 AM (IST)
टाटा स्टील कंपनी परिसर में घायल मिली महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ी Jamshedpur News
टाटा स्टील कंपनी परिसर में घायल मिली महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ी Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील कंपनी के डी ब्लास्ट फर्नेस के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां कार्यरत कर्मचारियों को महिला ठेका कर्मी परसुडीह निवासी लक्ष्मी सोरेन घायल अवस्था में दिखी। उसके मुंह से खून निकल रहा था और सिर व पैर में गंभीर चोट के निशान थे।

जब एक कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी और वह मदद को आगे बढ़ा तो लक्ष्मी लगभग मूर्छित अवस्था में थी। यह बताने में अक्षम थी कि आखिर उसके साथ क्या हुआ? घटना की सूचना तत्काल कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां से लक्ष्मी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी तक लक्ष्मी ने यह नहीं बताया कि आखिर उसके साथ क्या हुआ है? उसके साथ किसी ने मारपीट की है या वो ऊंचाई से नीचे गिर गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका बयान नहीं लिया जा सका है, लेकिन जानकारी मिली है कि बादल सोरेन ने उसके साथ मारपीट की है वहीं, कंपनी प्रबंधन ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी पर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन घायल महिला कर्मचार को देखने टीएमएच पहुंचे। हालचाल जाना। परिजनों से भी बातचीत की।  

सीसीटीवी में दिख रही है लक्ष्मी

कंपनी कर्मचारियों की मानें तो घटनास्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसमें लक्ष्मी एक जैकेट पहने लड़के के साथ जाते हुए दिख रही है। लेकिन लक्ष्मी जहां गिरी पड़ी मिली, वह क्षेत्र सीसीटीवी की जद में नहीं आता। लेकिन मूर्छित होने से पहले लक्ष्मी बार-बार यही कह रही थी कि उसे मारा गया है। 

आदिवासी वेलफेयर के तहत कार्यरत है लक्ष्मी

लक्ष्मी सोरेन आदिवासी वेलफेयर सोसाइटी के तहत कंपनी में कार्यरत है। वह ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस के सीआरएमटी लैब में कार्यरत है जहां हॉट मेटल की क्वालिटी चेक होता है। लक्ष्मी जिस स्थान पर घायल अवस्था में पाई गई, वह प्लांट बंद है लेकिन आने-जाने के रूप में इस रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है। शनिवार होने व पांच दिवसीय कार्यदिवस होने के कारण यहां कोई अधिकारी भी नहीं थे।

ये कहता कंपनी प्रबंधन

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला कर्मचारी लक्ष्मी सोरेन के साथ उसके किसी परिचित ने मारपीट की गई है। टाटा स्टील अपने कर्मचारियों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। 

- कुलवीन सूरी, चीफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, टाटा स्टील 

ये कहते थाना प्रभारी

पुलिस को घटनास्थल से पूछताछ में यह जानकारी मिली हैं कि महिला के साथ बादल सोरेन नाम के मजदूर ने मारपीट की है जो घटना के बाद से फरार है। वह गम्हरिया इलाके का रहने वाला है। महिला का बयान नहीं लिया जा सका है। 

- राजेश प्रकाश सिन्हा, बिष्टुपुर थाना इंस्पेक्टर

chat bot
आपका साथी