पूर्व विधायक की पत्नी ने महुलसाई डेली मार्केट में दो महिला दुकानदारों पर चाकू से किया हमला

Chaibasa News. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर के महुलसाई डेली सब्जी मार्केट में रविवार की देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गयी। घटना में दो महिला दुकानदार जख्मी हुई हैं। इसमें आरोपी पूर्व विधायक की पत्‍नी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 10:07 PM (IST)
पूर्व विधायक की पत्नी ने महुलसाई डेली मार्केट में दो महिला दुकानदारों पर चाकू से किया हमला
मामला पूर्व भाजपा विधायक पुत्कर हेंब्रम की पत्नी से जुड़ा है इसलिए पुलिस रेस है।

चाईबासा, जासं। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर के महुलसाई डेली सब्जी मार्केट में रविवार की देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गयी। घटना में दो महिला दुकानदार जख्मी हुई हैं। चूंकि मामला पूर्व भाजपा विधायक पुत्कर हेंब्रम की पत्नी से जुड़ा है इसलिए सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने हमला करने वाली पुत्कर हेम्ब्रम की पत्नी मलाया हेम्ब्रम और दो जख्मी महिलाओं जयंती देवगम और रोयवारी देवगम को सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद पूछताछ के लिए थाने में बैठा दिया है। मलाया हेम्ब्रम पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी है। 

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले यानि शुक्रवार को मलाया हेम्ब्रम महुलसाई डेली मार्केट में आयी थी। यहां उसने जयंती देवगम से 1600 रुपये के कपड़े खरीदे। बदले में उसे 2000 रुपये का नोट दिया। जयंती ने 400 रुपये वापस कर 2000 रुपये रख लिये। जयंती 2000 रुपये के नोट को रविवार को एटीएम में डालने गयी मगर मशीन ने नोट स्वीकार नहीं किया। कारण पूछने पर बताया गया कि 2000 रुपये का नोट नकली है। इसके बाद वो लौट आई। रविवार की शाम को वो बाजार में कपड़ा बेच रही थी। इसी दौरान मलाया हेम्ब्रम वहां सब्जी खरीदने पहुंच गयी।
नोट नकली बताने से बिगड़ा मामला
मलाया पर जब जयंती की नजर पड़ी तो उसने 2000 रुपये के नोट के नकली होने की बात कही। इस पर मलाया नाराज होकर झगड़ा करने लगी। झगड़ा होते देख जयंती की रिश्तेदार रोयवारी देवगम भी वहां पहुंच गयी। बात जब ज्यादा बढ़ने लगी तो मलाया ने पर्स में रखा चाकू निकाला और दोनों महिलाओं पर वार कर दिया। रोयवारी के हाथ व जयंती की उंगली में चाकू के वार से जख्म हो गया। तब तक वहां अफरा-तफरी मच गयी। किसी ने घटना के बारे में मुफ्फसिल थाना की पुलिस को बता दिया। पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों जख्मी महिलाओं को सदर अस्पताल ले आयी। मलाया को भी गाड़ी में बैठा लिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों से पूछताछ में पूरी घटना के बारे में पता चला। 
 महिला थाना में हो रही पूछताछ
मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि हमला करने वाली मलाया को महिला थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष का बयान लेकर उन्हें घर भेज दिया गया है।
 
chat bot
आपका साथी