Weather Update : दूसरे दिन भी बरसे बादल, न्यूनतम तापमान घटने से मिली राहत Jamshedpur News

मौसम विभाग के अनुसार19 अप्रैल तक शहर और आसपास के क्षेत्र में रोज बारिश होगी। सोमवार 20 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 21 को भी बारिश होगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 10:10 PM (IST)
Weather Update :   दूसरे दिन भी बरसे बादल, न्यूनतम तापमान घटने से मिली राहत Jamshedpur News
Weather Update : दूसरे दिन भी बरसे बादल, न्यूनतम तापमान घटने से मिली राहत Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। शहर और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार की शाम दूसरे दिन भी मौसम बिगड़ा। दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में काले बादल मंडराने लगे। शाम होने के पहले ही अंधेरा छाने लगा था। करीब एक घंटे बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।

हालांकि बुधवार की तुलना में हवा की गति कम थी और बारिश भी कम हुई। इस दौरान सोनारी, बिष्टुपुर, कदमा, आदित्युपर, गम्हरिया, चांडिल, पटमदा समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई।

19 अप्रैल तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो अब 19 अप्रैल तक शहर और आसपास के क्षेत्र में रोज बारिश होगी। पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार 20 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके बाद फिर 21 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान तापमान घटेगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले सप्ताह में तापमान घटकर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.8 और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद 24 घंटे के दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस घटा है। 

chat bot
आपका साथी