गोविंदपुर और परसुडीह में दो दिन बाद आज से शुरू होगी जलापूर्ति Jamshedpur News

Water supply. गोविंदपुर -परसूडीह जलापूर्ति पाइप लाइन लीडिंग कंसट्रक्शन द्वारा सड़क बनाने के क्रम में बीते गुरुवार को क्षतिग्रस्त हो गया। इससे गोविंदपुर परसुडीह राहरगोड़ा गदड़ा बारीगोड़ा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गयी। आज से फ‍िर आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 09:48 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 09:48 AM (IST)
गोविंदपुर और परसुडीह में दो दिन बाद आज से शुरू होगी जलापूर्ति Jamshedpur News
पेयजल विभाग के अधिकारियों से बात करते जिला परिषद उपाध्‍यक्ष राजकुमार सिंह।

जमशेदपुर,जासं।  गोविंदपुर-परसुडीह में दो दिन बाद  शनिवार शाम या फिर रविवार को सुबह जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। इसे लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पेयजल विभाग के अधिकारियों व संबंधित लोगों से बातचीत कर यह काम कराया। दरअसल, गोविंदपुर -परसूडीह जलापूर्ति पाइप लाइन लीडिंग कंसट्रक्शन द्वारा सड़क बनाने के क्रम में बीते गुरुवार को क्षतिग्रस्त हो गया।  इससे गोविंदपुर, परसुडीह, राहरगोड़ा, गदड़ा, बारीगोड़ा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गयी।

फिर बस्तीवासियों की परेशानी को देखते हुए राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को पेयजलापूर्ति का काम कर रही एजेंसी आइएलएफएस से  बात की। एजेंसी ने अपनी गलती नहीं होने की बात कहकर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत में असमर्थता जाहिर की। इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता से बात हुई। तत्पश्चात टेल्को स्थित आइएलएफएस कार्यालय (फिल्टर प्लांट के निकट) एसडीओ तथा आइएलएफएस के स्थानीय प्रमुख के साथ सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार से वार्ता हुई।

 कोलकाता से मंगाया गया नया सामान

ठेकेदार ने पाइप लाइन की मरम्मत में होने वाले खर्च को वहन करने की सहमति दी। इसके बावत कोलकाता से नया सामान मंगाया गया। शनिवार शाम अथवा रविवार दोपहर तक जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। इस कार्य में राजकुमार सिंह के साथ चंदन पांडेय अन्य सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी