सोनारी के चार हजार घरों में जलापूर्ति बाधित, लगा रहे नलकूप और कुएं की दौड़ Jamshedpur News

मंगलवार दोपहर गेल इंडिया द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के क्रम में जुस्को के राइजिंग पाइप को फाड़ दिया गया था। जिसके बाद से कल रात और आज सुबह से सभी इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 10:54 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 10:54 AM (IST)
सोनारी के चार हजार घरों में जलापूर्ति बाधित, लगा रहे नलकूप और कुएं की दौड़ Jamshedpur News
सोनारी के चार हजार घरों में जलापूर्ति बाधित, लगा रहे नलकूप और कुएं की दौड़ Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Water supply disrupted in four thousand houses of Sonari Jamshedpur जमशेदपुर के  सीएच एरिया, बेल्डीह ग्राम, सोनारी व रामनगर एरिया में अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। इसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

मंगलवार  दोपहर गेल इंडिया द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के क्रम में जुस्को के राइजिंग पाइप को फाड़ दिया गया था। जिसके बाद से कल रात और आज सुबह से सभी इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई है। ऐसे में स्थानीय निवासी आसपास के नलकूप और कुएं की ओर दौड़ लगा रहे हैं। जुस्को प्रबंधन का कहना है कि पाइप फटने के बाद रात में उसकी मरम्मत तो कर दी गई  है लेकिन पाइप की सफाई करने के बाद ही सप्लाई शुरू की जाएगी।भूतनाथ मंदिर के पास खोदाई

 गेल इंडिया द्वारा सोनारी भूतनाथ मंदिर के सामने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदाई की जा रही है, लेकिन इसमें टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) का नौ इंच राइजिंग पाइप फट गया था । जुस्‍को प्रबंधन का कहना है कि गेल इंडिया ने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए इलेक्ट्रिकल विभाग से बिजली के तारों के लिए क्लियरेंस लिया है, लेकिन पानी की लाइन कहां-कहां है? इसके संबंध में कोई बात नहीं की। मंगलवार को ही भूतनाथ मंदिर के अलावा पंचवटी रोड पर भी गेल इंडिया के काम के दौरान एक और पाइप फटा। इस कारण उस क्षेत्र में भी पानी की आपूर्ति ठप है। प्रबंधन का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। गोलमुरी सहित कई ऐसे क्षेत्र में इस तरह की समस्या पहले भी आ चुकी है। इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में गेल इंडिया के डीजीएम (सीसी) ज्योति कुमार ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। 

हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

गेल इंडिया द्वारा की जा रही खोदाई में जुस्को की नौ इंच वाली राइजिंग पाइप फट गया। इसके कारण भूतनाथ मंदिर से साई मंदिर का आसपास का क्षेत्र पानी से लबालब भर गया। इस बर्बादी के कारण एक घंटे में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। 

chat bot
आपका साथी