बुजुर्गो ने ठानी तो दिखा जलवा तूफानी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : 'इन बूढ़े बाजुओं में भी काफी दम है।' किसी फिल्म का यह डॉयलाग वे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:37 PM (IST)
बुजुर्गो ने ठानी तो दिखा जलवा तूफानी
बुजुर्गो ने ठानी तो दिखा जलवा तूफानी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : 'इन बूढ़े बाजुओं में भी काफी दम है।' किसी फिल्म का यह डॉयलाग वेटरंस फुटबॉल में भाग लेने वाले बुजुर्गो पर सही साबित हो रही थी। जमशेदपुर वेटरंस फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में टिनप्लेट स्टेडियम में खेले गए वेटरंस फुटबॉल टूर्नामेंट में बुजुर्गो का जोश देखते ही बन रहा था। इसमें 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लगभग 100 खिलाड़ियों ने शिरकत की। एक दिवसीय इस टूर्नामेंट वेटरन फुटबॉलरों का जोश काफी देखने को मिला। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राइजिंग स्टार की टीम ने पा‌र्क्स इंडिया को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया। तीसरे स्थान के मुकाबले में क्रीड़ा भारती की टीम ने जेवीएससी दबंग को 2-0 से हराया। पा‌र्क्स इंडिया के संजय पूर्ति को सर्वोच्च गोल स्कोरर के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने कुल तीन गोल किए। राइजिंग स्टार के मो. शकील को बेस्ट गोलकीपर का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेएफसी के ग्रास रुच के चीफ कोच कुंदन चंद्रा मौजूद थे। उन्होंने विक्टर सोम्या, विनय मिश्रा व राम सिंह के साथ मिलकर विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मौके पर जेएसए की ओर से कुंदन चंद्रा को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का टी-शर्ट व टोपी दी गई। इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन जमशेदपुर वेटरन स्पो‌र्ट्स क्लब के सचिव अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में जे बेहरा, आरके मिश्रा, जितेंद्र सिंह, निक्सन कुमार, संजय सिंह, बी आनंद, अरुण सिन्हा, एस प्रमाणिक, जेएफसी व टिनप्लेट ने अपना योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी