टीडब्ल्यूयू कांवडि़या संघ ने आयोजित की भजन संध्या

सावन की अंतिम सोमवारी को टाटा वर्कर्स यूनियन के कावंड़िया संघ ने भजन संध्या का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 11:25 AM (IST)
टीडब्ल्यूयू कांवडि़या संघ ने आयोजित की भजन संध्या
टीडब्ल्यूयू कांवडि़या संघ ने आयोजित की भजन संध्या
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सावन की अंतिम सोमवारी को टाटा वर्कर्स यूनियन के कावंड़िया संघ ने शहरवासियों के लिए यादगार बना दिया। बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में भजन संध्या सहित भंडारे की भी व्यवस्था की गई जिसमें 3000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या के दौरान कावंडि़या संघ द्वारा दो क्विंटल बर्फ से बाबा बर्फानी की जीवट प्रतिमा भी बनाई थी। इस अवसर पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, संजीव पॉल, सुधांशु पाठक, अवनीश गुप्ता, उत्तम सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष भगवान सिंह, शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न राय, सहायक सचिव नितेश राज, धर्मेद्र उपाध्याय, पूर्व यूनियन अध्यक्ष आरबीबी सिंह, रघुनाथ पांडेय, पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव उर्फ टुन्नू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कंपनी के चीफ व हेड पहुंचे और सभी ने बाबा बर्फानी को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में कावंड़िया संघ ने कंपनी के सभी अधिकारियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, कमेटी मेंबर संतोष, सरोज, शशांक, मनोज, संजीव, श्रीकृष्ण, प्रदीप सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। महामंत्री के नेतृत्व में सामूहिक रूप से जा रहे हैं बाबा धाम : टाटा वर्कर्स यूनियन से प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में कमेटी मेंबर व कर्मचारी अलग-अलग देवघर स्थित बाबा धाम जाकर भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं। लेकिन पिछले दो वर्षो से सभी टाटा स्टील के सभी कर्मचारी महामंत्री सतीश सिंह के नेतृत्व में सामूहिक रूप से बाबा धाम जाने लगे हैं। सभी शिव भक्तों ने 23 जुलाई से यात्रा शुरू कर सुल्तानगंज से जल लेकर लगभग 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 27 जुलाई को बाबा धाम में जल अर्पण किया। वापस लौटने के बाद सभी कमेटी मेंबरों व कर्मचारी द्वारा विशाल पंडाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। सभी ने ग्रहण किया भोग : कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से भोग भी ग्रहण किया। इस दौरान सभी ने खिचड़ी, खीर, सब्जी, बैगनी, पापड़ का स्वाद लिया। कावंडिया संघ द्वारा लगभग 3000 लोगों के लिए भोग की व्यवस्था की गई थी। भजन संध्या में कलाकारों ने झुमाया : कार्यक्रम के दौरान संजीव इवेंट के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विशाल मंच से हरजीत, बलबीर व अर्पिता ने आओ महिमा गाए भोले नाथ की.., चल रे कावंडिया भर के गगरिया.., चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है.., सावन की बरसे बदरिया नाचे शिव की नगरिया.., न हमसे भंगिया पिसाई गणेश के पापा जैसे भजनों से भक्तों को झूमने को मजबूर किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी