जमशेदपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, एक पटमदा और एक मानगो का मरीज Jamshedpur News

इनमें एक एक मानगो दूसरा पटमदा व तीसरा बिहार के सीवान जिले का निवासी है। इनमें से एक व्यक्ति हरियाणा से और दूसरा उड़ीसा से आया है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 10:53 PM (IST)
जमशेदपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, एक पटमदा और एक मानगो का मरीज Jamshedpur News
जमशेदपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, एक पटमदा और एक मानगो का मरीज Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है। दोपहर के समय आई रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

संक्रमित पाए गए मरीजों में एक मानगो, दूसरा पटमदा व तीसरा मरीज बिहार के सिवान जिले का है। तीनों को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद जिला सर्विलांस विभाग ने नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। शनिवार को आई रिपोर्ट में तीनों में कोरोना की पुष्टि हुई।

संक्रमितों को भेजा गया टीएमएच के कोविड वार्ड

इसके बाद आनन-फानन में पीडि़तों को टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया। मानगो निवासी 17 मई को बैैंगलुरु से लौटा था। इसके बाद उसे लोयला स्कूल में जांच किया गया और एमजीएम के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। पटमदा निवासी 18 मई को उड़ीसा से सीधे एमजीएम अस्पताल पहुंचा था। वहीं, तीसरा मरीज हरियाणा से बिहार जा रहा था। लेकिन, इसी दौरान पारडीह चेकनाका से स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लाकर एमजीएम के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। तीनों मरीज प्रवासी मजदूर है। कोल्हान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 20,  सरायकेला-खरसावां जिले के चार व पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है।

एमजीएम का वार्ड कराया गया खाली

एमजीएम आइसोलेशन वार्ड के जिस कमरे में तीनों मरीज भर्ती थे, उसे खाली कराया गया। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। इसके बाद सैनिटाइज किया गया। रविवार व सोमवार को भी किया जाएगा। साथ ही, तीनों मरीजों की सेवा में तैनात करीब एक दर्जन डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन व सफाई सेवकों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इन सभी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी