जमशेदपुर में होकर जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर अपने तय समय से 35 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 45 मिनट पर आएगी।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Feb 2022 10:59 AM (IST) Updated:Thu, 03 Feb 2022 10:59 AM (IST)
जमशेदपुर में होकर जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
ये नौ ट्रेन चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो 15 घंटे है लेट

जमशेदपुर, जासं। चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली नौ ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। इसमें एक ट्रेन तो 15 घंटे विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर अपने तय समय से 35 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 45 मिनट पर आएगी।

आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन लेट

जबकि हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस भी 17 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 47 मिनट पर आने की संभावना है। वहीं, नई दिल्ली से चलकर पुरी को जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से 15 घंटे 29 मिनट की देरी से चल रही है। यह ट्रेन बीती रात आठ बजे आने वाली थी लेकिन अब सुबह 11 बजकर 29 मिनट पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी दो घंटे 18 मिनट की देरी से चल रही है। यह ट्रेन अब सुबह 10 बजकर 40 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आने की संभावना है।

ट्रेन में देरी होने से यात्री परेशान

जबकि टिटलागढ़ से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस भी 18 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर पौने दो बजे के बजाए दो बजकर तीन मिनट पर आएगी। वहीं, भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 22823 राजधानी एक्सप्रेस डाउन ट्रेन भी पांच मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 55 मिनट के बजाए शाम चार बजे आएगी। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12261 हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस भी 15 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा चार बजे के बजाए साढ़े चार बजे आएगी। वहीं, दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 13287 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस भी 48 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा छह बजे के बजाए सात बजकर तीन मिनट पर आने की संभावना है। जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों में योग नगरी ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी 27 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर 47 मिनट पर आएगी।

chat bot
आपका साथी