वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर लोजपा नेता से ठग लिए तीन लाख रुपए Jamshedpur News

Cheating. वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर लोजपा नेता से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई। नेता ने वाहन एजेंसी के मालिक मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 01:01 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 01:01 PM (IST)
वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर लोजपा नेता से ठग लिए तीन लाख रुपए Jamshedpur News
वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर लोजपा नेता से ठग लिए तीन लाख रुपए Jamshedpur News

आदित्यपुर, जासं।  Cheating with LJP leader पूर्वी सिंहभूम से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की गुमटी बस्ती निवासी लोकजनशक्ति पार्टी के नेता मनोज पासवान की पत्नी पूजा कुमारी से तीन लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैै।। 

आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने आये लोजपा नेता ने बताया कि आदित्यपुर स्थित एक वाहन एजेंसी के कर्मचारी ने प्रवीण चंद्र उर्फ अंगद के साथ मिलकर फाइनेंस कराने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। प्रवीण आरआइटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने एजेंसी के शोरूम के अन्य अधिकारियों व मालिक पर भी मिलीभगत का अरोप लगाया है। मनोज ने बताया कि वे बीते वर्ष 26 अगस्त को वाहन खरीदने के लिए एजेंसी के शोरूम गए थे। एजेंसी की ओर से उन्हें कोटेशन की रसीद संख्या 732 दी गई।
डाउन पेमेंट के नाम पर जमा कराए तीन लाख
इस दौरान कर्मचारी ने वाहन फाइनेंस कराने की बात कहते हुए तीन लाख रुपये डाउन पेमेंट मांगा। जिसके बाद मनोज ने अलग-अलग किस्तों में तीन लाख रुपये एजेंसी को दिए। डाउन पेमेंट के बाद जब उन्होंने वाहन देने की बात कही तो एजेंसी का कर्मचारी व उसका सहयोगी बहाना बनाने लगे। इसके बाद उन्होंने एजेंसी के मालिक, मैनेजर से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए डाउन पेमेंट की रसीद जिसपर एजेंसी की मुहर लगी थी, दिखाई। जिसे कंपनी के लोग भी सही मान रहे हैं, लेकिन जवाबदेही से इंकार कर रहे हैं। इसके बाद एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। 
ये कहती थाना प्रभारी
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि मनोज पासवान की पत्नी द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी जानें  वाहन एजेंसी के मालिक, मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत एजेंसी के मालिक व मैनेजर को मुहर लगी रशीद भी दिखाई, जिसे सही माना

chat bot
आपका साथी