Jamshedpur Coronavirus Update : चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले तो डेढ़ दर्जन स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे ; जाने ताजा हाल

कोल्‍हान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां रोज थोक में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। कोल्‍हान पूरे झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामले में एक नंबर पर चल रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 08:49 PM (IST)
Jamshedpur Coronavirus Update : चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले तो डेढ़ दर्जन स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे ; जाने ताजा हाल
Jamshedpur Coronavirus Update : चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले तो डेढ़ दर्जन स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे ; जाने ताजा हाल

जमशेदपुर, जेएनएन। Coronavirus Updates कोल्‍हान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां रोज थोक में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। कोल्‍हान पूरे झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामले में एक नंबर पर चल रहा है। खासकर प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम का आंकड़ा डराने वाला है।

शुक्रवार को अबतक पूर्वी सिंहभूम में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले, लेकिन  पश्चिमी सिंहभूम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव जरूर मिले।हालांकि, यह सकून की बात रही कि पश्चिमी सिंहभूम में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव स्‍वस्‍थ होकर अपने घरों को भी लौटे। सरायकेला-खरसावां जिले के लिए भी सकून वाली खबर रही। यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले पर स्‍वस्‍थ होकर लोग जरूर घरों को गए। 

चार कोरोना पॉजिटिव में दो गोईलकेरा और दो खूंटपानी प्रखंड के

पश्चिमी सिंहभूम में शुक्रवार को मिले चार कोरोना पॉजिटिव में दो गोईलकेरा और दो खूंटपानी प्रखंड के हैं। जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने इसकी पुष्टि की। चारों प्रवासी मजदूर हैं और चेन्नई एवं मुंबई से विगत दिनों चाईबासा पहुंचे थे। रेड जोन से आने के कारण प्रशासन की ओर से सभी को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। साथ ही सभी के स्वाब का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए एमजीएम भेजा गया था। 12 जून की शाम रिपोर्ट में उक्त चारों प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद चक्रधरपुर में बने कोविड-19 स्पेशल अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में अभी तक 43 कोरोना पाजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें से 13 लोग स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिए गए हैं।

सरायकेला में  नौ कोरोना मरीज हुए पूरी तरह  से स्वस्थ 

सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त ए. दोड्डे ने बताया कि कोरोना जैसी इस विकट परिस्थिति में जिला वासियों के लिए खुशखबरी है । जिले में शुरुआती दिनों में आए कोरोना पॉजि‍टिव केस में से अब नौ लोग हुए पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। सभी व्यक्तियों को सूखा राशन के साथ होम क्‍वारंटाइन भेज दिया गया है। जिले में अब तक सभी 32 पॉजिटिव केस आए। इनमें नौ लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उपायुक्त बताया कि सभी स्वस्थ हुए व्यक्तियों को स्वस्थ विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने,  संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं  इस दौरान बरती जाने वाली सभी सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है । सभी स्वस्थ हुए व्यक्तियों को सुरक्षित अपने अपने घर तक पहुंचाया गया है।

डीसी ने की ये अपील

उपायुक्त  ए. दोड्डे ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में आप सभी का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है । अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। जिस भी व्यक्ति को किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर जाना पड़ रहा हो वह फेस मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन नियमित रूप से करें।  साथ ही घर के बच्चों एवं बुजुर्गों का ख्याल रखे औरउ न्हें घर के अलावा किसी भी व्यक्ति  से मिलने नहीं दे। सभी व्यक्ति समय-समय पर अपने हाथों को अच्छी तरह से धोते रहे।

chat bot
आपका साथी