भरभराकर गिर पड़ा परसुडीह कृषि बाजार समिति की दुकान का छज्‍जा Jamshedpur News

परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति परिसर स्थित डी ब्लॉक के 15 नंबर दुकान के छज्जा का बड़ा हिस्सा गुरुवार की शाम भरभरा कर गिर पड़ा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 10:23 PM (IST)
भरभराकर गिर पड़ा परसुडीह कृषि बाजार समिति की दुकान का छज्‍जा Jamshedpur News
भरभराकर गिर पड़ा परसुडीह कृषि बाजार समिति की दुकान का छज्‍जा Jamshedpur News
जमशेदपुर (जासं)। परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति परिसर स्थित डी ब्लॉक के 15 नंबर दुकान के छज्जा का बड़ा हिस्सा गुरुवार की शाम भरभरा कर गिर पड़ा।
जिस समय छज्जा गिरा उससे ठीक कुछ मिनट पहले 2 मजदूर बारिश से छुपने के लिए छज्जे के नीचे खड़े थे। जैसे ही मजदूर वहां से निकले छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा। जिस समय छज्जा गिरा, दुकान बंद थी नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। छज्जा गिरने से हुए तेज आवाज से मंडी के व्यापारी सहम गए। मंडी के दुकानदारों ने बाजार समिति प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां कि जब तक मंडी के अंदर स्थित दुकान और गोदामों का मरम्मत नहीं हो जाता वे दुकान का किराया नही देंगे।
दुकान के मालिक डीएन वर्मा ने कहा कि वे पशु आहार की बिक्री करते हैं। दोपहर में करीब दो बजे वे दुकान बंद कर खाना खाने के लिए अपने निवास गए हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर दुकान खुला रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहां कि लगभग सभी दुकानों का हाल बेहाल है, उनकी सुनने वाला कोई नहीं। जान हथेली पर रख व्यापारी दुकानदारी करने को मजबूर है। दुकानदारों ने कहां कि मामले को लेकर सभी दुकानदार जल्द सचिव और एसडीओ से मुलाकात करेंगे। छज्जा गिरने के बाद वहां पहुंचे व्यापारियों में करण ओझा, आशीष शर्मा, मनोज बागड़ी, गणेश बोहरा, अरुण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सीपी शुक्ला, ललित अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, ङ्क्षरकू बोरा, लालू ओझा, राकेश ङ्क्षसघल समेत अन्य शामिल थे। 
chat bot
आपका साथी