खून की कमी से थैलेसीमिया मरीज की मौत, दूसरा भाई जूझ रहा जिदगी से

मृतक के मामा कान्हाई सरदार ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी पोटका के टांगरसाई गांव में हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:27 PM (IST)
खून की कमी से थैलेसीमिया मरीज की मौत, दूसरा भाई जूझ रहा जिदगी से
खून की कमी से थैलेसीमिया मरीज की मौत, दूसरा भाई जूझ रहा जिदगी से

जासं, जमशेदपुर : खून की कमी की वजह से शुक्रवार को एक थैलेसीमिया मरीज की मौत हो गई। वहीं, उसका दूसरा भाई जिदगी व मौत से जूझ रहा है। वह भी थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त है। मामला पोटका के कमलपुर गांव का है। मृतक के मामा कान्हाई सरदार ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी पोटका के टांगरसाई गांव में हुआ है। उसके दो बच्चे है। एक का नाम अमित सरदार (16) व दूसरा का नाम अजीत सरदार (14) है। दोनों थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त है। कान्हाई सरदार ने बताया कि लाकडाउन की वजह से बच्चों को चढ़ाने के लिए खून मिलना बंद हो गया। ब्लड बैंक में जाने से डोनर लाने को कहा जा रहा था। दोनों बच्चों का इलाज स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चल रहा था। कान्हाई सरदार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय, जिला मुख्यालय में कई बाद आवेदन देने के बावजूद कोई सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हो रहा था। शुक्रवार को एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे पोटका के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया और खून के लिए ब्लड बैंक आया था कि इसी दौरान फोन आया कि उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा बच्चे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। कान्हाई के जीजा मजदूरी कर जीवन-यापन करते है। थैलेसिमिया बीमारी की वजह से हर माह दोनों बच्चे को खून चढ़ाया जाता था। इस दौरान खून के लिए काफी परेशानी होती थी।

chat bot
आपका साथी