दिव्यांगों ने दिखाई क्षमता, खूब उठाया लुत्फ

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा शनिवार को धूमधाम से 'अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 03:09 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 03:09 AM (IST)
दिव्यांगों ने दिखाई क्षमता, खूब उठाया लुत्फ

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

टाटा स्टील द्वारा शनिवार को धूमधाम से 'अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस' मनाया, जिसमें शहर के दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नार्दर्न टाउन बिष्टुपुर स्थित सर दोराबजी टाटा पार्क के पास हुए आयोजन की शुरुआत दिव्यांग मेला से हुई, जिसमें अलग-अलग स्टॉल लगे थे। दिव्यांगों ने यहां पेशागत हुनर का प्रदर्शन किया, तो कई नए हुनर की जानकारी भी हासिल की। इसी कड़ी में पैनल डिस्कशन हुआ, जिसमें जमशेदपुर के सार्वजनिक स्थलों पर दिव्यांगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर विशेष चर्चा की गई। इसमें स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं-संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगों की आवश्यकता समझने और उसके अनुरुप सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति ध्यान आकृष्ट कराना था। इस दौरान उपस्थित लोगों ने इस बात का संकल्प भी लिया कि वे दिव्यांगों के लिए शहर को आसान बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने गणेश वंदना के साथ सोलो व ग्रुप डांस में अपनी प्रतिभा से खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान 'दुर्गा' शीर्षक से ड्रामा का मंचन भी किया गया, जिसमें मानसिक रूप से निश्शक्त बच्चे शामिल थे।

----

इनकी रही सहभागिता

दिव्यांग मेला में जिन संस्थाओं ने भाग लिया, उसमें जीविका, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, स्कूल ऑफ होप, पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडीकैप्ड, दिव्य ज्योति नेत्रहीन संस्था, स्पेशल स्कूल ऑफ ज्वाय, कला उद्यान, पीपुल फॉर द एडवांसमेंट ऑफ द हैंडीकैप्ड, ब्लाइंड वर्कशॉप, हीमोफिलिया सोसाइटी जमशेदपुर, कारमेल बाल विहार, आरपी पटेल चेशायर होम, झारखंड विकलांग संस्थान, अस्तित्व, सीएसपीवीएस, एनाबेल इंडिया, रेडक्रास, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी व उड़ान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी