1800 करोड़ का राइट इश्यू लाएगी टाटा स्टील, जानिए क्यों

टाटा स्टील कंपनी 18 सौ करोड़ का राइट इश्यू लाएगी। कंपनी इस पूंजी का उपयोग लॉन्ग प्रोडक्ट के विस्तार में खर्च करेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 06:26 PM (IST)
1800 करोड़ का राइट इश्यू लाएगी टाटा स्टील, जानिए क्यों
1800 करोड़ का राइट इश्यू लाएगी टाटा स्टील, जानिए क्यों

जमशेदपुर(जासं)। उषा मार्टिन के स्टील बिजनेस के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील कंपनी 18 सौ करोड़ का राइट इश्यू लाएगी। कंपनी इस पूंजी का उपयोग टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के लॉन्ग प्रोडक्ट के विस्तार में खर्च करेगी। 

टाटा स्टील ने 22 सितंबर को उषा मार्टिन के स्टील व्यापार का 4700 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। अब कंपनी स्पंज आयरन लिमिटेड के माध्यम से उषा मार्टिन के स्टील व्यापार का संचालन करेगी। कंपनी अधिकारियों की माने तो राइट इश्यू के अलावे एक हजार करोड़ का गैर परिवर्तनीय डिवेंचर जारी करेगा।

टाटा स्टील का स्पंज आयरन कंपनी में 54.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी प्रबंधन का मानना है कि देश में निकट वर्षों में विनिर्माण, ऑटो सेक्टर और बढ़ती मूलभूत संरचनाओं को देखते हुए लॉन्ग प्रोडक्ट उत्पादों के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत कंपनी उषा मार्टिन के स्टील बिजनेस के व्यापार के संचालन के लिए स्ंपज आयरन का उत्पादन करने वाली कंपनी को स्टील व्यापार में लेकर आ रही है। 

chat bot
आपका साथी