टाटा स्टील ने दर्ज की 2.15 एमटी की बिक्री

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में हॉट

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 03:03 AM (IST)
टाटा स्टील ने दर्ज की 2.15 एमटी की बिक्री

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में हॉट मेटल व क्रूड स्टील का क्रमश: 3.01 मिलियन टन और 2.52 मिलियन टन उत्पादन किया। हॉट मेटल के उत्पादन में 16.5 प्रतिशत की वर्षवार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई जबकि क्रूड स्टील में 7.6 प्रतिशत की वर्षवार वृद्धि। इस अवधि में 4.8 प्रतिशत की वर्षवार बढ़त के साथ 2.34 मिलियन टन बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन हुआ और 0.1 प्रतिशत वर्षवार बढ़त के साथ 2.15 मिलियन टन की बिक्री दर्ज की गई।

-------------------

कंपनी का प्रदर्शन एक नजर में

-वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में जमशेदपुर संयंत्र में 2,6665 हजार टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन। (पिछला सर्वश्रेष्ठ: विव '16 की पहली तिमाही में 2,588 हजार टन) ।

- पहली तिमाही में जमशेदपुर संयंत्र में 2,024 हजार टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ सिंटर प्लाट उत्पादन। (पिछला सर्वश्रेष्ठ वित्तीय वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 1,804 हजार टन) ।

-वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में जमशेदपुर संयंत्र में 1,668 हजार टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ पेलेट प्लाट उत्पादन। (पिछला सर्वश्रेष्ठ वित्तीय वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 1,473 हजार टन)

chat bot
आपका साथी