Automobile sector : बीएस 6 वाहन के लिए टाटा मोटर्स हो रही तैयार

टाटा मोटर्स सरकारी मानकों के अनुसार बीएस 6 वाहन बनाने को तैयार हो रही है। तय समय सीमा के भीतर उत्पादन शुरू हो जाएगा। टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने यह जानकारी दी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 15 Aug 2019 02:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 01:59 PM (IST)
Automobile sector : बीएस 6 वाहन के लिए टाटा मोटर्स हो रही तैयार
Automobile sector : बीएस 6 वाहन के लिए टाटा मोटर्स हो रही तैयार

जमशेदपुर, जासं। टाटा मोटर्स सरकारी मानकों के अनुसार बीएस 6 वाहन के लिए तैयार हो रही है। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी समेत तमाम वेंडर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता को बेंच मार्क रखते हुए बीएस 6 सेगमेंट में हम सफल रहेंगे। उक्त बातें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कही। 

गुरुवार को कंपनी का स्वतंत्रता दिवस समारोह टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में आयोजित किया गया। उन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा गार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने गुणवत्तापूर्ण नए उत्पादों की क्षमता को बाजार में बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं।  बादशाह ने कहा कि फिलहाल हम 10 प्रतिशत तक एमओपी में बढ़े हैं जबकि 480 एमओपी तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है। इसमें कर्मचारियों का योगदान अपेक्षित है। 

मंदी से मिलजुल कर निबटेंगे

सुरक्षा को फोकस करते हुए कहा कि टाटा मोटर्स में विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणाली के तहत कार्य किया जा रहा है। हम सभी को सुरक्षा प्रणाली का शत प्रतिशम पालन करना चाहिए। शॉप फ्लोर में मोबाइल का इस्तेमाल से परहेज करना होगा। ताकि हम जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रख सकें। उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर में छायी मंदी पर कहा कि इस मंदी से हम मिलजुल कर निबटेंगे। हर लक्ष्य को पा लेंगे। हमने देश के आम उपभोक्ताओं के साथ साथ डिफेंस के लिए भी अपने कई वाहन दिए हैं, जो सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। 

कर्मचारी व विद्यार्थी पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी तथा स्कूल छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक मानस मिश्रा, आईआर पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, दीपक कुमार, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी