Indian Railways, IRCTC: नौ नवंबर से शुरू होगी टाटा -खडगपुर एवं टाटा-बरकाकाना ट्रेन सेवा, कटिहार - टाटा भी चलेगी

Indian Railways IRCTC नौ नवंबर से टाटा -खडगपुर व टाटा- बरकाकाना जबकि 10 नवंबर से कटिहार - टाटा द्वि-साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। इन ट्रेनों को कोविड 19 के समय बंद कर दिया गया था। लेकिन यात्रियों की बढ़ती डिमांड व भीड़ को देखते हुए फिर से चलेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 11:23 AM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 11:23 AM (IST)
Indian Railways, IRCTC: नौ नवंबर से शुरू होगी टाटा -खडगपुर एवं टाटा-बरकाकाना ट्रेन सेवा, कटिहार - टाटा भी चलेगी
तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गय है।

जासं, जमशेदपुर : दक्षिण- पूर्व रेलवे ने नौ नवंबर से टाटा -खडगपुर व टाटा- बरकाकाना जबकि 10 नवंबर से कटिहार - टाटा द्वि-साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिसे कोविड 19 के समय बंद कर दिया गया था। लेकिन यात्रियों की बढ़ती डिमांड व भीड़ को देखते हुए दक्षिण- पूर्व रेलवे ने इन बंद पड़ी तीनों ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। टाटा- कटिहार : 08141-08142 (पुराना ट्रेन नंबर 28181-28182) ट्रेन रात नौ बजकर 25 मिनट पर टाटा से बुधवार और शनिवार को कटिहार के लिए मेल स्पेशल निकलेगी और दूसरे दिन दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं, कटिहार से यह ट्रेन शुक्रवार व सोमवार की दोपहर दो बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह छह बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।

टाटा बरकाकाना पैसेंजर : 08151-08152 (पुराना ट्रेन संख्या 58023-58024) दैनिक पैसेंजर सुबह चार बजकर 30 मिनट पर बरकाकाना से रवाना होगी और मुरी, सीनी, गम्हरिया, आदित्यपुर होते हुए सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। वहीं, दोपहर में तीन बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन टाटा से रवाना होकर रात नौ बजकर 25 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।

टाटा खड़गपुर पैसेंजर : 08071-08072 (पुराना ट्रेन नंबर 58021-58022) टाटा खडगपुर पैसेंजर हर दिन चलेगी। ये ट्रेन सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर खड़गपुर से रवाना होगी और चाकुलिया, घाटशिला, राखा माइंस, सालगाझुरी होते हुए दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, टाटा से यह ट्रेन वापस शाम छह बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और रात नौ बजकर 20 मिनट पर खडगपुर पहुंचेगी।

तीन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

छठ के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। आदेश के तहत 08183 दानापुर सुपर विशेष किराया स्पेशल ट्रेन सात व नौ नवंबर को दो अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। इसके अलावा 08181 थावे विशेष किराया स्पेशल ट्रेन और 02889 टाटा यशवंत स्पेशल में भी शुक्रवार को अतिरिक्त कोच लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी