टाटा ग्रुप की एक और पहल है खास, जानिए किस डिजिटल कंपनी को खरीदने की है तैयारी

Tata Group initiative.टाटा समूह अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए तब तक के लिए अलग पहल कर रही है। चर्चा है कि टाटा समूह तब तक के लिए एक डिजिटल कंपनी जस्ट डायल के साथ करार करने की तैयारी कर रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 01:59 PM (IST)
टाटा ग्रुप की एक और पहल है खास, जानिए किस डिजिटल कंपनी को खरीदने की है तैयारी
टाटा समूह पहले ही बिग बास्केट को अपनी झोली में डाल चुका है।

जमशेदपुर, जासं। Tata Group Another initiative देश में तेजी से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ग्रॉसरी का व्यापार बढ़ता जा रहा है। टाटा समूह ने इस क्षेत्र में कदम रख दिया है। टाटा समूह पहले ही बिग बास्केट को अपनी झोली में डाल चुका है। साथ ही टाटा समूह जल्द ही एक सुपर एप भी तैयार कर रही है जहां ग्रॉसरी के सभी सामान से लेकर कार, हवाई यात्रा के लिए टिकट सहित होटल बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी। लेकिन टाटा डिजिटल इस दिशा में जो पहल कर रही है उसमें थोड़ा समय है।

इसलिए टाटा समूह अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए तब तक के लिए अलग पहल कर रही है। चर्चा है कि टाटा समूह तब तक के लिए एक डिजिटल कंपनी जस्ट डायल के साथ करार करने की तैयारी कर रहा है। मार्केट रिपोर्ट की माने तो फिलहाल यह डील प्रारंभिक चरण में है लेकिन टाटा समूह इस डील को फाइनल करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है ताकि पूरी मजबूती से ई-कॉमर्स के व्यापार में उतरा जा सके। क्योंकि टाटा समूह को पहले ही अमेजन, फ्लिपकार्ड के अलावे जियो मार्ट से भी कड़ा मुकाबला है।

पूरी मजबूती से उतरने की तैयारी

रिलाइंस ने भी अपने ऑनलाइन रिटेल ड्राइव को आगे बढ़ाने के लिए जियो प्लेटफार्म पर दांव खेला। रिलाइंस कंपनी पिछले साल ही अप्रैल-मई माह में जियो प्लेटफार्म पर धन उगाहने वाले ब्लिट्रजक्रेग के बाद रिफाइरी उद्योग रिलाइंस इंडस्ट्री ने अपने खुदरा और टेलीकॉम व्यापार को देशवासियों के बीच ले जाने के लिए हथियार के रूप में काम किया। अपनी कंपनी को उपभोक्ताओं के बीच पहचान दिलाने के लिए खूब प्रचार किया। टाटा समूह भी इसी दिशा में पहल करते हुए पूरी तैयारी के साथ उतरने की तैयारी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी