Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- दस ट्रेनें इन तारीखों को रहेगी रद्द Jamshedpur news

Indian railway. अगर आपने रेल यात्रा की योजना नवंबर महीने में बना रखी है तो आपके लिए जरूरी है। पता कर लें कहीं इन ट्रेनों में सफर की तो नहीं है योजना। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 02:14 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 02:14 PM (IST)
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- दस ट्रेनें इन तारीखों को रहेगी रद्द Jamshedpur news
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- दस ट्रेनें इन तारीखों को रहेगी रद्द Jamshedpur news

जमशेदपुर, जासं। मालगाडिय़ों के सुरक्षित परिचालन को लेकर राउरकेला, बिलासपुर, झारसुगड़ा सेक्शन में टाटा-बिलासपुर पैसेंजर सहित दस ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।  

यह ट्रेनें रहेंगी रद

ट्रेन संख्या 58113 टाटा-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को टाटानगर से 30 नवंबर तक रद किया गया है। ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का परिचालन 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को बिलासपुर स्टेशन से रद किया गया है। ट्रेन संख्या 68030 झारसुगुड़ा-राउरकेला पैसेंजर का परिचालन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को रद किया गया है। ट्रेन संख्या 68032 संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर का परिचालन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को रद रहेगा। ट्रेन संख्या 68161-68162 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर का परिचालन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को रद रहेगा। ट्रेन संख्या 68028 संबलपुर-राउरकेला का परिचालन एक नवंबर से 30 नवंबर तक रद रहेगा। 68031 झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर का परिचालन एक नवंबर से 30 नवंबर तक रद रहेगा। ट्रेन संख्या 68029 राउरकेला-झारसुगड़ा का परिचालन एक नवंबर से 30 नवंबर तक रद रहेगा। यह ट्रेनें हुई शार्ट टर्मिनेट

ट्रेन संख्या 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर का परिचालन 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को झारसुगुड़ा स्टेशन तक होगा। ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा का परिचालन झारसुगुड़ा से टाटानगर स्टेशन तक एक घंटा के ठहराव झारसुगुड़ा स्टेशन में होने के बाद होगा। ट्रेन संख्या 58111-58112 टाटा-इतवारी-टाटा पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा-इतवारी-झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगा। ट्रेन संख्या 58113 टाटा-बिलासपुर का परिचालन प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 30 नवंबर तक झारसुगड़ा स्टेशन तक होगा। ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा स्टेशन से टाटानगर तक होगा। ट्रेन संख्या 58113-58114 टाटा-बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच प्रत्येक गुरुवार व रविवार को रद रहेगा।  
chat bot
आपका साथी