भौतिकी के कठिन सवालों में उलझे विद्यार्थी Jamshedpur News

विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष भौतिकी के प्रश्न बेहद कठिन थे। निर्धारित समय की अपेक्षा प्रश्न बेहद लंबे भी थे।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 07:18 PM (IST)
भौतिकी के कठिन सवालों में उलझे विद्यार्थी Jamshedpur News
भौतिकी के कठिन सवालों में उलझे विद्यार्थी Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। JOINT ENTRANCE EXAMINATION 2020 संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा   (जेईई मेन) की परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को मानगाेे एनएच-33 स्थित इयॉन डिजिटल सेंटर में आयोजित हुई। दोनों पालियों में लगभग 1200 विद्यार्थी शामिल हुए।

विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष भौतिकी के प्रश्न बेहद कठिन थे। निर्धारित समय की अपेक्षा प्रश्न बेहद लंबे भी थे जिसके कारण कई विद्यार्थी पूरा प्रश्नपत्र हल नहीं कर सके। इससे पूर्व बुधवार को भी दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई। प्रश्नपत्र में गणित के 25 प्रश्न, भौतिक विज्ञान के 25 प्रश्न और रसायन विज्ञान के 25 प्रश्न पूछे गये। सभी विषयों में 20 ऑब्जेक्टिव 5 न्यूमेरिकल प्रश्न थे। अंतिम के पांच प्रश्न में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी। जबकि शेष प्रश्नों में सही उत्तर पर चार अंक प्राप्तांक थे और गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग थी। छात्रों ने बताया कि परीक्षा पिछले साल की तरह ही रही।

सात से लेकर नौ जनवरी तक बीटेक के छात्रों की परीक्षा इसी सेंटर में आयोजित होगी। इस विषय की परीक्षा में लगभग 12 हजार छात्र शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी