घर में सुसाइड नोट छोड़ डीबीएमएस की छात्रा लापता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर कदमा डीबीएमएस की दसवीं कक्षा की छात्रा पी लवनिया 27 सितंबर की शाम

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 02:49 AM (IST)
घर में सुसाइड नोट छोड़ डीबीएमएस की छात्रा लापता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर

कदमा डीबीएमएस की दसवीं कक्षा की छात्रा पी लवनिया 27 सितंबर की शाम से उलीडीह थाना के श्रीजनी रेसीडेंसी आवास से लापता है। वह घर से कम्पयूटर क्लास जाने की जानकारी देकर घर से निकली। इसके बाद नहीं लौटी। परिवार वालों ने उसकी खोजबीन की। कोई जानकारी नहीं मिल पाई। घर में जब उसके कमरे में उसकी मां पदमना पहुंची तो देखा कि लवनिया ने एक सुसाइट नोट लिख छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि पढ़ाई में अच्छा रैंक नहीं ला सक रही है। जिससे वह परेशान है। परीक्षा को लेकर वह तनाव में है। वह मेरिन ड्राइव में कूदकर जान देने जा रही है। इसकी जानकारी मां ने उलीडीह थाने में लिखित रुप से दी। पुत्री की हुलिया भी बताया। उलीडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि छात्रा की उम्र 14 वर्ष है। उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। उसकी खोजबीन हो रही है। छात्रा की मां ने बताया कि पुत्री की परीक्षा सोमवार से शुरु हुई थी। वह दो परीक्षा में शामिल हुई।

छात्रा ने सुसाइड नोट में क्या लिखा

छात्रा ने सुसाइड नोट में मम्मी, पापा और दीदी को संबोधित करते हुए लिखा कि आप सभी एक साथ रहना। अलग-अलग नहीं। मम्मी को लिखा वह पढ़ाई में आप सभी पर खरी नहीं उतर पाई। अच्छा नहीं ला पाई। वह उम्मीद को पूरा नहीं कर पा रही है। सभी मुझे माफ कर देना।

chat bot
आपका साथी