वोकेशनल कोर्स की फीस माफ करने के लिए छात्र आजसू ने कुलपति को भेजा पत्र

कोल्हान विश्वविद्यालय से वोकेशनल फीस माफ करने को छात्र आजसू ने मांग की है। इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ईमेल द्वारा एक पत्र भेजा गया है। इसकी जानकारी आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने दी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:52 PM (IST)
वोकेशनल कोर्स की फीस माफ करने के लिए छात्र आजसू ने कुलपति को भेजा पत्र
आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ।

जमशेदपुर, जासं। कोल्हान विश्वविद्यालय से वोकेशनल फीस माफ करने को छात्र आजसू ने मांग की है। इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ईमेल द्वारा एक पत्र भेजा गया है। इसकी जानकारी देते हुए आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि यह शैक्षणिक वर्ष भी कोरोना महामारी की चपेट में रहने वाला है।

कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वोकेशनल कोर्स के छात्रों से पंजीयन फीस ओर बकाया पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि इस कोविड काल में सारे शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। उसके बावजूद पंजीयन की तिथि घोषित करके बकाया फीस के लिए विभाग के तरफ से छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा है। पत्र में कुलपति से यह पूछा गया कि आजसू छात्र संघ यह जानना चाहता है कि क्या 2021 में कोरोना महामारी खत्म हो चुकी है। 2020 में तीन महीना महामारी पीरियड मानकर तीन महीने का फीस माफ किया गया था लेकिन इस वर्ष 2021 में तो कामकाज पटरी पर आया है ना ही कोरोना का असर कम हुआ है। महामारी ओर भयानक रूप लेकर पूरे झारखंड की जनता के लिए समस्या बन कर उभर गया है तो क्या विश्वविद्यालय को 2021 के तीन माह का फीस माफ नहीं करना चाहिए।

 राजभवन से पत्राचार की तैयारी

इस मामले को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी पत्राचार करेगा। छात्रों के अभिभावकों की हालात बहुत खराब है और आने वाले दिनों में और खराब होने वाली है। इस परिस्थिति में छात्रों को फीस के लिए दबाव बनाया जाना अनुचित है। कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जार आदेश के मुताबिक वोकेशनल के छात्रों को तीन माह का फीस 12 हजार रुपया तथा पंजीयन के लिए शुल्क लगभग 1500 रुपए जमा करना होगा। इस फीस को ही माफ करने की मांग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी