Indian railway : दक्षिण-पूर्व रेलवे करेगी 28 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Puja Special Train. दक्षिण- पूर्व रेलवे 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 28 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर-आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का भी परिचालन करने जा रही है!

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:56 PM (IST)
Indian railway : दक्षिण-पूर्व रेलवे करेगी 28 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 28 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा।

जमशेदपुर, जासं।  दक्षिण- पूर्व रेलवे 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 28 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, दक्षिण -पूर्व रेलवे ने अब तक इन 28 जोड़ी पूजा स्पेशल का ट्रेन नंबर जारी नहीं किया है और न ही तिथि की घोषणा की है कि किस ट्रेन का परिचालन किस तिथि में होना है। 

इसके साथ ही इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर-आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का भी परिचालन करने जा रही है जो टाटानगर स्टेशन होकर आनंदविहार के लिए रवाना होगी। इन ट्रेनों का परिचालन 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से होना है। 

दक्षिण -पूर्व रेलवे इन पूजा स्पेशल का करेगी परिचालन

टाटा-पटना, रांची-पटना (विशेष तिथियों पर), टाटा-हावड़ा (प्रतिदिन), टाटा-यशवंतपुर(साप्ताहिक), हटिया यशवंतपुर (साप्ताहिक), रांची-हावड़ा (प्रतिदिन) संतरागाछी-पुणे (साप्ताहिक), संतरागाछी-पुरी) साप्ताहिक, हटिया-एलटीटी( साप्ताहिक, हटिया-यशवंतपुर(साप्ताहिक) सहित 28 ट्रेनों का परिचालन करने जा र ही है।

 यह भी देखें: Indian Railway चलाएगा 392 फेस्टिवल ट्रेनें, देखें लिस्ट

chat bot
आपका साथी