Indian Railways: देश के 22 शहरों में दपूरे ने भेजा आक्सीजन एक्सप्रेस, जानिए कितना लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की कर चुकी है आपूर्ति

दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन के अनुसार अब तक 110 आक्सीजन ट्रेनों का संचालन कर चुके हैं। सभी ट्रेनों को टाटानगर राउरकेला व बोकारो स्टील सिटी से भेजा गया है। इन ट्रेनों की मदद से अब तक 7500 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन सभी शहरों को भेजा गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 07:01 PM (IST)
Indian Railways: देश के 22 शहरों में दपूरे ने भेजा आक्सीजन एक्सप्रेस, जानिए कितना लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की कर चुकी है आपूर्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे 23 अप्रैल से लगातार आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है

जमशेदपुर, जासं। कोविड 19 को लेकर उत्पन्न महामारी के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे 23 अप्रैल से लगातार आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है जिसकी मदद से उन सभी शहरों व राज्यों को लिक्विड मेडिकल आक्सीजन भेजा जा रहा है जहां इसकी सबसे ज्यादा किल्लत है और मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे अब तक 11 राज्यों के 22 शहरों में लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है।

इनमें केंद्र शामित प्रदेश दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पंजाब, केरल शामिल है। वहीं, इन राज्यों के जिन शहरों में आक्सीजन भेजा गया उनमें लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, बरेली, आगरा, मोहराबाद, भोपाल, जबलपुर, सागर, सिकंदराबाद, तिरुवल्लूर, देहरादून, फरीदाबाद, ओखला, बेंगलुरू, गुंटूर, नेल्लूर, विशाखापट्टनम, एर्नाकुलम, चेन्नई, फिल्लौर व मिलविट्टान शामिल है। वहां आक्सीजन पहुंचने से मौत से संघर्ष कर रहे लोगों को संजीवनी मिली।

शनिवार को दो आैर ट्रेन रवाना

दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन के अनुसार अब तक  110 आक्सीजन ट्रेनों का संचालन कर चुके हैं। सभी ट्रेनों को टाटानगर, राउरकेला व बोकारो स्टील सिटी से भेजा गया है। इन ट्रेनों की मदद से अब तक 7500 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन सभी शहरों को भेजा गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शनिवार को भी दो आक्सीजन ट्रेनों को रवाना किया गया है।  एक ट्रेन राउरकेला से तेलंगाना के सिकंदराबाद भेजा गया है जिसमें 204.55 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन लोड था। जबकि दूसरी ट्रेन को बोकारो स्टील से उत्तर प्रदेश के बरेली के लिए रवाना किया गया है जिसमें 82.55 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन टैंकरों में लोड था। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आक्सीजन ट्रेनों के संचालन में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है जिनकी मदद से आक्सीजन ट्रेनों का संचालन कर जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा रही है। प्रबंधन का कहना है कि सभी आक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर से संचालित किया जा रहा है ताकि समय की बचत हो।

chat bot
आपका साथी