चक्रधरपुर मंडल सहित दपूरे में 3,10,886 लाख असहायों के बीच भोजन वितरण Jamshedpur News

इनमें से 78355 हजार लोगों को भोजन भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा रेलवे स्टेशन में बेस किचन इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके वितरित किया गया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 05:46 PM (IST)
चक्रधरपुर मंडल सहित दपूरे में 3,10,886 लाख असहायों के बीच भोजन वितरण Jamshedpur News
चक्रधरपुर मंडल सहित दपूरे में 3,10,886 लाख असहायों के बीच भोजन वितरण Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोविड-19 महामारी को देखते हुए चक्रधरपुर मंडल सहित पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों मंडलों ने देशव्यापी तालाबंदी के दौरान 3,10,886 लाख बाहर से आए असहाय, दिहाड़ी मजदूर, पोर्टर्स, रिक्शा चालक, भिखारी, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग, बेघर लोगों व उनके परिवार के सदस्यों को भोजन कराया है।

इनमें से 78,355 हजार लोगों को भोजन भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा वाणिज्य विभाग की सहायता से रेलवे स्टेशन में बेस किचन इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके वितरिकत किया गया। जबकि 2,32,531 लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य विभागों द्वारा किया गया।

दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन, स्काउट्स एंड गाइड्स सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस आदि ने भी इस सामूहिक खाद्य वितरण गतिविधियों में योगदान दिया। इतना ही नहीं गरीबों व असहायक के बीच  खाद्य पदार्थ भी वितरित किए गए हैं। पके हुए भोजन के अलावा, चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, मसाले, बिस्कुट आदि राशन पैकेट भी वितरित कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी