South Eastern Railway ने 13 अगस्‍त को 14 ट्रेनों को किया रद्द, टिकियापाड़ा स्टेशन पर भी चलेगा काम, जानें डिटेल

सांतरागाछी स्टेशन में 13 अगस्त को पावर ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस कारण स्टील एक्सप्रेस सहित हावड़ा को आने-जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा टिकियापाड़ा स्टेशन पर भी 10 घंटे का पावर ब्लाॅक लिया गया है जिसमें नाॅन इंटरलाॅकिंग का काम होगा। इस कारण अप में 24 डाउन लाइन में 25 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2023 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2023 01:04 PM (IST)
South Eastern Railway ने 13 अगस्‍त को 14 ट्रेनों को किया रद्द, टिकियापाड़ा स्टेशन पर भी चलेगा काम, जानें डिटेल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की एक प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जासं, जमशेदपुर। सांतरागाछी स्टेशन में 13 अगस्त को पावर ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस कारण स्टील एक्सप्रेस सहित हावड़ा को आने-जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

टिकियापाड़ा स्टेशन पर भी लिया गया पावर ब्‍लॉक

आदेश के तहत खड़गपुर डिवीजन के सांतरागाछी स्टेशन पर 13 अगस्त को आठ घंटे (सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक) ट्रैफिक कम पावर ब्लाॅक लिया गया है। इस दौरान स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का काम होना है।

इसके अलावा टिकियापाड़ा स्टेशन पर भी 10 घंटे (सुबह सात से शाम पांच बजे तक) का पावर ब्लाॅक लिया गया है, जिसमें नाॅन इंटरलाॅकिंग का काम होगा।

इस कारण अप लाइन में 24, जबकि डाउन लाइन में 25 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। आठ ट्रेनों को री-शिड्यूल, दो को डायवर्ट और पांच मेल-एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट व ओर्जिनेट किया गया है। 

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

11 अगस्त को रद्द ट्रेन 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12 अगस्त को रद्द ट्रेनें 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस, 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 18014-18012 बोकारो स्टील सिटी-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस।

13 अगस्त को रद्द ट्रेनें

12813-14 टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस, 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनामा एक्सप्रेस, 12821-22 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस, 18033-34 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस, 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, 18011-18013 हावड़ा-चक्रधरपुर-बोकारो स्टील सिटी।

14 अगस्त को रद्द ट्रेनें

20972 शालीमार-उदयपुर सिटी, 02897-98 सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी स्पेशल, 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 18627-28 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, 12827-28 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 12277-78 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 22897 हावड़ा-दीघा कांडरी एक्सप्रेस, 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस।

ये लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

अप लाइन: 08061, 38053, 38813, 38433, 38721, 38419, 38425, 38305, 38821, 38321, 38711, 38309, 38311, 38415, 38907, 38423, 38913, 38055, 38315, 38431, 38413, 38501, 38411, 38429

डाउन लाइन: 08062, 38806, 38056, 38202, 38716, 38204, 38420, 38314, 38828, 38714, 37316, 38034, 38054, 38438, 38432, 38912, 38408, 38442, 38910, 38444, 38430, 38422, 38502, 38428

इन ट्रेनों को किया गया री-शिड्यूल

12860 हावड़ा-सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस 13 अगस्त को हावड़ा से साढ़े चार घंटे री-शिड्यूल, 12859 सीएसटीएम-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 12 अगस्त को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से तीन घंटे री-शिड्यूल, 18045 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 13 अगस्त को हावड़ा से चार घंटे 50 मिनट री-शिड्यूल।

इसके अलावा, 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार 11 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एक घंटे 40 मिनट री-शिड्यूल, 22855 सांतरागाछी-तिरुपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अगस्त को सांतरागाछी से दो घंटे री-शिड्यूल।

12810 हावड़ा-सीएसटीएम मेल 13 अगस्त को हावड़ा से पांच घंटे 10 मिनट री-शिड्यूल, 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु दुरंतो एक्सप्रेस 13 अगस्त को हावड़ा से सात घंटे री-शिड्यूल, 2833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अगस्त को अहमदाबाद से तीन घंटे री-शिड्यूल।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

12504 अगरतला-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस 12 अगस्त को आसनसोल, मिदनीपुर होकर चलेगी। 22512 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 12 अगस्त को आसनसोल, पुरुलिया से टाटानगर होकर चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट-ओर्जिनेट

18003-04 हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस खड़गपुर तक चलेगी और यहीं से वापस जाएगी। 18043-44 हावड़ा-भद्रक जतिन एक्सप्रेस खड़गपुर तक चलेगी और यहीं से वापस रवाना होगी। 12809 सीएसटीएम-हावड़ा मेल 12 अगस्त को सांतरागाछी तक जाएगी। 12073-74 हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा 13 अगस्त को खड़गपुर तक जाएगी और यहीं से वापस रवाना होगी। 12842 मद्रास-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस 12 अगस्त को सांतरागाछी तक चलेगी।
chat bot
आपका साथी