ट्रेनों का ठहराव सामान्य करने की उठी मांग, सिंहभूम की सांसद गीता कोडा ने रेल जीएम को भेजा पत्र

सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण को एक पत्र भेजा है। इसमें ट्रेनों का परिचालन पुन शुरू करने और ठहराव को पूर्व की तरह करने की मांग की है। आठ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव सोनुवा गाेइलकेरा में करने की मांग की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 08:50 AM (IST)
ट्रेनों का ठहराव सामान्य करने की उठी मांग, सिंहभूम की सांसद गीता कोडा ने रेल जीएम को भेजा पत्र
सिंहभूम की सांसद गीता कोडा की फाइल फोटो।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  कोविड 19 के सेकेंड वेव का प्रकोप कम होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य तो किया जा रहा है लेकिन अब भी ट्रेनों का ठहराव सभी स्टेशनों पर नहीं हो रहा है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे ने भी उन स्टेशनों पर ही ट्रेनों के ठहराव की अनुमति दी है जहां पर राज्य सरकार या रेलवे की ओर से कोविड जांच की जा रही है।

ऐसे में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण को एक पत्र भेजा है। इसमें ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू करने और ठहराव को पूर्व की तरह करने की मांग की है। सांसद का कहना है कि कोविड 19 के बाद अनलॉक होने से सभी सरकारी व निजी कार्यालय, दैनिक रोजगार कार्य से जुड़े सभी दुकानों को खोलने की अनुमति झारखंड सरकार ने दे दी है। ऐसे में राज्य व संसदीय क्षेत्र में रोजमर्रा के काम में लगे चिकित्सा कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से परेशानी हो रही है। ऐसे में आठ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव सोनुवा, गाेइलकेरा में करने की मांग की है।

इन ट्रेनों के ठहराव की मांग

ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : ठहराव का समय

58112 : इतवारी टाटानगर पैसेंजर : 21:25 बजे

58111 : टाटानगर इतवारी पैसेंजर : 08:15 बजे

58109 : टाटानगर गुवा पैसेंजर : 07:50 बजे

58110 : गुवा टाटानगर पैसेंजर : 19:15 बजे

68017 : गोमा चक्रधरपुर पैसेंजर : 22:25 बजे

68018 : चक्रधरपुर गोमो पैसेंजर : 05:20 बजे

58113 : टाटा बिलासपुर पैसेंजर : 10:06 बजे

58114 : बिलासपुर टाटा पैसेंजर : 06:45 बजे

58103 : टाटा बड़बिल पैसेंजर : 17:00 बजे

58104 : बड़बिल टाटा पैसेंजर : 09:55 बजे

78033 : टाटानगर गुवा डेमू : 15:05 बजे

78034 : गुवा टाटानगर डेमू : 22:40 बजे

18189 : टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस : 15:00 बजे।

18190 : एलेप्पी टाटा एक्सप्रेस : 06:00 बजे।

इन ट्रेनों के ठहराव की मांग

सांसद ने 18029-18030 कुर्ला-शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस, 03287-03288 साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन, 08477-08478 उत्कल एक्सप्रेस व 02517-02518 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का भी ठहराव करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी