गोलमुरी में दुकानों पर गरजा बुलडोजर, 110 दुकानें ध्वस्त

गोलमुरी में शनिवार को एबीएम कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाओ अि

By Edited By: Publish:Sat, 26 May 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 11:15 AM (IST)
गोलमुरी में दुकानों पर गरजा बुलडोजर, 110 दुकानें ध्वस्त
गोलमुरी में दुकानों पर गरजा बुलडोजर, 110 दुकानें ध्वस्त
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गोलमुरी में शनिवार को एबीएम कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यहां सड़क के दोनों तरफ लगाई गई सब्जी व मांस-मछली की झोपड़ीनुमा दुकानें जमींदोज कर दी गई। इस दौरान लोगों ने मामूली विरोध किया लेकिन, भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली। सुबह 11 बजे से दो बजे तक चले इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में 110 दुकानें तोड़ दी गई। सभी को चेतावनी दी गई है कि कोई यहां अब दुकान नहीं लगाएगा, वरना कार्रवाई की जाएगी। जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, सोनल सिंह और टैक्स दारोगा एमकेएल दास बुलडोजर लेकर सुबह ही एबीएम कॉलेज पहुंचे। यहां एबीएम कॉलेज के करीब से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया। बुलडोजर से दुकानें टूटते देख दुकानदार नाराज हो गए और सिटी मैनेजर के सामने विरोध जताया। उन्होंने जिला प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। जब दुकानदार अपनी बात रख रहे थे तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें हटा दिया। इसके बाद दुकानें तोड़ने का काम निर्बाध चलने लगा। कुछ दुकानदार विरोध जताते रहे लेकिन, उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हुई। दो बजे तक एबीएम कॉलेज के सामने की सड़क के दोनों तरफ से दुकानें साफ कर दी गई। इससे सड़क भी चौड़ी हो गई और यातायात सुगम हो गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट के सुनील सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी थे। इसके साथ ही इंस्पेक्टर सीसीआर आमिश हुसैन के अलावा गोलमुरी पुलिस के जवान भी मौजूद थे। काफी संख्या में पुलिस बल को देखते हुए किसी दुकानदार की ज्यादा विरोध की हिम्मत नहीं हुई। एसडीओ माधवी मिश्रा ने भी 12 बजे पहुंच कर अभियान का जायजा लिया। -------------------- अंदर की क्यों नहीं हटाई गई दुकानें दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें तोड़ी जा रही हैं लेकिन, मेन रोड के पीछे अभी भी सब्जी की दर्जनों दुकानें मौजूद हैं, उन्हें नहीं छुआ जा रहा है। अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके। इन दुकानदारों को यही समझाया गया कि प्रशासन की तरफ से जिन दुकानों को तोड़ने का आदेश हुआ है, उन्हें तोड़ा जा रहा है। बाकी दुकानों के बारे में बाद में आदेश होगा, तो उन्हें भी हटाया जाएगा। कहीं अतिक्रमण नहीं रहेगा। --------------------- दो दिन पहले ही चिपका दिए थे नोटिस जमशेदपुर अक्षेस की तरफ से अतिक्रमण हटाने से दो दिन पहले से ही एबीएम कॉलेज के पास की सब्जी व मांस की दुकानों में नोटिस चिपका दिया गया था। इन सबको साफ बता दिया गया था कि वो अतिक्रमण हटा लें, वरना दुकानों को तोड़ दिया जाएगा। यही नहीं, शुक्रवार को इस बात का एलान भी करा दिया गया था। नोटिस मिलने और एलान होने के बाद यहां के कुछ सब्जी दुकानदारों ने खुद दुकानें हटा ली थीं। जिन लोगों ने नहीं हटाई उनकी दुकानें तोड़ दी गई। -------------- सीओ से चल रही थी बात जब सब्जी मंडी के पास अतिक्रमण हट रहा था तो कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता भी दुकानदारों की हिमायत में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीओ के साथ उनकी इस मुद्दे पर वार्ता चल रही थी। लेकिन, इस बीच अतिक्रमण हटा कर प्रशासन ने गलत किया है। प्रशासन को इन दुकानदारों को कहीं और बसाना चाहिए।
chat bot
आपका साथी