शिवम की मां पर भी कर चुका है हंसुआ से हमला

भांजे की हत्या का आरोपित आशुतोष कुमार झा सनकी और जिद्दी है। हीन भावना से भी ग्रसित रहता है। ये बातें खुद उसकी बड़ी बहन शारदा मिश्रा उर्फ रजनी ने बताई।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 05:47 PM (IST)
शिवम की मां पर भी कर चुका है हंसुआ से हमला
शिवम की मां पर भी कर चुका है हंसुआ से हमला

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : भांजे की हत्या का आरोपित आशुतोष कुमार झा सनकी और जिद्दी है। हीन भावना से भी ग्रसित रहता है। ये बातें खुद उसकी बड़ी बहन शारदा मिश्रा उर्फ रजनी ने बताई। उसने बताया कि बचपन में एक बार भाई ने लड़ाई होने उस पर हंसुआ से हमला कर दिया था। करीब चार साल पहले की यह घटना है। भाई आशुतोष ने पिता से क्रिकेट किट खरीदकर देने की जिद की थी।

पिता के इंकार पर घर छोड़कर वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल भाग गया था। किसी तरह चार दिन पर मान-मनौव्वल के बाद आया। शारदा ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई में भी उसका मन नहीं लगता था। उसे किसी तरह सहरसा से मैट्रिक कराया गया। आशुतोष की जगह दूसरे ने दी थी परीक्षा उसके स्थान पर कोई दूसरा परीक्षा में शामिल हुआ था। वहीं शिवम के पिता धमेंद्र मिश्रा ने कहा कि आशुतोष झा अपने को छोटा समझता था। उसकी बातचीत भी उसी क्लास के अनुरूप ही होती है। पुत्र की हत्या का कारण पूछे जाने पर धमेंद्र ने कहा कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। घटना से सभी आश्चर्यचकित है कि आखिर उसने ये जघन्य हत्या क्यों की।

 कुछ बात चुभ गई आशुतोष को, जो भांजे की हत्या तक जा पहुंची

हत्या के कारण को लेकर पारिवारिक विवाद, रंजिश के साथ अचानक कुछ ऐसी कोई बात हो गई जिसके कारण हत्या कर दी गई। इसको लेकर शक और संभावना पर पुलिस की तफ्तीश जारी है। हत्या की वजह पहेली बनी हुई है। आशुतोष झा और उसकी बहन के बीच अक्सर खटपट होती रहती थी। शिवम की हत्या के दिन बुधवार को बहन ने आशुतोष झा को शिवम के रोने पर कहा था कि बच्चे को भी ठीक से नही देख सकते और क्या करोगे। ये बात शायद उसे चुभ गई कि भांजे के सामने बहन ने बेइज्जती कर दी। जो शिवम की हत्या का कारण बना।

मासूम के शव को देख बेहोश हो गए मां-बाप

एमजीएम कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब शिवम के माता-पिता, चाचा-चाची के साथ पड़ोसियों की भीड़ थी। शिवम की मां शारदा और पिता धमेंद्र मिश्रा मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच जैसे ही पोस्टमार्टम हाउस से शिवम का शव लेकर गोद में रिश्तेदार बाहर निकले, माता-पिता दोनों उस ओर दौड़ पड़े। दोनों बाबू-बाबू कहते हुए दहाड़ मार-मारकर रोने लगे। पुलिस वाहन में शिवम के शव को गोद में लेकर विलाप करते रहे। रोता देख लोगों की आंखें भर आई। --- हत्या आरोपित मामा को मिले फांसी की सजा लोग हत्या आरोपित मामा पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते नजर आए। लोगों का गुस्सा उभर आया कहा कि आरोपित को फांसी की सजा मिले।

तोतली जबान में थोड़ा-बहुत बोलता था मासूम

धर्मेद्र मिश्रा के पड़ोसी राजेश कुमार ने बताया कि शिवम बड़ा हंसमुख था। वो तोतली जबान में थोड़ा बहुत बोलता था। सारे पड़ोसी उसे प्यार करते थे। नन्हें-नन्हें कदमों से जब शिवम पीठ पर स्कूल बैग टांगे घर से निकलता था तो बहुत खूबसूरत लगता था। अब वो लोग शिवम को मिस कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी