कतर में फंसे हैं जमशेदपुर के सात सौ युवक, परिजन परेशान

कतर में फंसे जमशेदपुर के सात सौ लोगों के लिए इफ्तार के वक्त दुआ मांगी गई।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 07 Jun 2017 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jun 2017 03:57 PM (IST)
कतर में फंसे हैं जमशेदपुर के सात सौ युवक, परिजन परेशान
कतर में फंसे हैं जमशेदपुर के सात सौ युवक, परिजन परेशान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कतर संकट ने जमशेदपुर में कई परिवारों के पेशानी पर बल डाल दिया हैं। मध्य पूर्व के अभी जो हालात हैं, उससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कतर में शहर के तकरीबन 700 युवा फंसे हुए हैं।

बताते हैं कि कई देशों के कतर के लिए अपनी उड़ान बंद कर देने से वहां से निकलना मुश्किल लग रहा है। पड़ोसी देशों ने अपने आसमान से कतर की उड़ान भी बंद कर दी है, जिससे लोगों में घबराहट बढ़ गई है। जिनके घर के लोग कतर में हैं, यहां वो लोग अपनों की खैरियत के लिए दुआएं कर रहे हैं।

अभी मध्य पूर्व के हालात खराब होने से लोग बेचैन हो गए हैं। शहर के धतकीडीह, मानगो, जुगसलाई और गोलमुरी समेत कई इलाकों में रहने वाले इन युवाओं के लिए मंगलवार को इफ्तार के वक्त इन लोगों ने दुआएं मांगी।

यह भी पढ़ेंः हसीन युवती ने ठग लिए 36 लाख रुपये, ऐसे आई गिरफ्त में
यह भी पढ़ेंः पेंशन के लिए 60 सुहागिनें बन गईं विधवा, ऐसे खुला राज
 

chat bot
आपका साथी