जमशेदपुर के इस डाकघर के वरीय अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित, कर्मचारियों में खौफ, जांच कराने की कर रहे हैं मांग Jamshedpur News

मुख्य डाकघर के एक वरीय अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यहां कार्यरत लगभग 100 कर्मचारी दहशत में हैं और वे सभी कर्मचारियों का कोरोना पॉजिटिव जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 03:51 PM (IST)
जमशेदपुर के इस डाकघर के वरीय अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित, कर्मचारियों में खौफ, जांच कराने की कर रहे हैं मांग Jamshedpur News
जमशेदपुर के इस डाकघर के वरीय अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित, कर्मचारियों में खौफ, जांच कराने की कर रहे हैं मांग Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । लौहनगरी का बिष्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर के एक वरीय अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके कारण यहां कार्यरत लगभग 100 कर्मचारी दहशत में हैं और वे सभी कर्मचारियों का कोरोना पॉजिटिव जांच कराने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को ऑल इंडिया पोस्टल इम्प्लाईज यूनियन ग्रुप-सी की जमशेदपुर शाखा ने इस संबंध में वरीय अधीक्षक को एक पत्र भी सौंपा है। यूनियन की मांग है कि वरीय अधिकारी द्वारा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मुख्य डाकघर में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी संक्रमण का डर सता रहा है। कर्मचारियों के जीवन को बहुमूल्य समझते हुए उनके जीवन की रक्षा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने की मांग की है।

यूनियन नेताओं का कहना है कि झारखंड के देवघर में एक अधिकारी के पॉजिटिव होने पर डाकघर को बंद कर दिया गया है। लेकिन यहां उनसे काम लिया जा रहा है। हालांकि सूचना मिलने पर मुख्य डाकघर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। बिष्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट, डाकिया और मल्टी टास्किंग स्टॉफ पद पर लगभग 100 कर्मचारी कार्यरत हैं। मुख्य डाकघर में हर दिन हजारों लोग स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पोस्टल आर्डर लेने सहित अपने बचत खाते में पैसे जमा करने आते हैं। इसके अलावे यहीं पर पूरे शहर के सभी शाखाओं से आए पत्र, रजिस्ट्री सहित अन्य दस्तावेजों को छांट कर दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। वहीं, दूसरे राज्यों से आए पत्रों को छांटकर संबधित शाखा में भेजा जाता है। बिष्टुपुर मुख्य डाकघर के अधीन 45 उप डाकघर संचालित हैं।

chat bot
आपका साथी