SBI अपने ग्राहकों को दे रहा है ये खास ऑफर, आप भी उठा सकते हैं फायदा

बोनस के बाद औद्योगिक नगर जमशेदपुर में कर्मचारियों के पास काफी पैसा आता है और वे कार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और कई तरह के सामान खरीदते हैं। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने कस्टमरों को लुभाने के लिए नए ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 11:43 AM (IST)
SBI अपने ग्राहकों को दे रहा है ये खास ऑफर, आप भी उठा सकते हैं फायदा
एसबीआई के खाताधारक हैं तो आप बैंक की इन स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में बोनस की बहार शुरू हो गई है। दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली तक कंपनियों में बोनस होता है और कर्मचारियों के घर पर धनवर्षा होती है। टाटा स्टील ने 18 अगस्त को बोनस समझौता कर इसकी शुरुआत कर दी है। बोनस के बाद औद्योगिक नगर जमशेदपुर में कर्मचारियों के पास काफी पैसा आता है और वे कार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और कई तरह के सामान खरीदते हैं। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक ने भी त्योहार सहित बोनस के समय अपने कस्टमरों को लुभाने के लिए नए ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है।

यदि आप भी एसबीआई के खाताधारक हैं तो आप बैंक की इन स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं। जमशेदपुर के रहनेवाले एसबीआई के ग्राहक चाहे तो संबधित प्लान व स्कीम के बारे में बैंक जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वैसे ग्राहक जो इस त्योहारी सीजन में कार लेना चाहते हैं। उन्हें एसबीआई कार लोन पर 100 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस में छूट दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक चाहे तो बैंक उन्हें कार की कुल कीमत का 90 प्रतिशत ऑन रोड फायनांस की भी सुविधा देगा।

गोल्ड लोन भी आकर्षक

एसबीआई ने गोल्ड लेने वाले ग्राहकों के लिए 75 बीपीएस की कमी की पेशकश की है। ग्राहक अब बैंक के सभी चैनलों से 7.5 प्रतिशत की वार्षिक दर से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं। जो ग्राहक योनो के माध्यम से इसके लिए आवेदन करते हैं उन्हें प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दिया जा रहा है।

पर्सनल और पेंशन लोन में भी छूट

अपने व्यक्तिगत या पेंशन लोन ग्राहकों के लिए बैंक ने सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग शुल्क में 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। कोरोना वॉरियर्स या फ्रंटलाइन वर्कर यदि व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत बीपीएस की विशेष ब्याज की रियायत दी जा रही है जो जल्द ही कार और गोल्ड लोन के तहत आवेदन के लिए उपलब्ध होगा।

प्लेटिनम सावधि जमा योजना

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बैंक ने अपने सभी खुदरा जमकर्ताओं के लिए प्लेटिनम सावधि जमा स्कीम शुरू किया है जो 15 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक प्रभावी रहेगा। इस स्कीम के तहत 75 दिन, 75 सप्ताह या 75 माह के लिए जो भी सावधि जमा स्कीम का लाभ उठाते हैं उन्हें 15 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी