मोहरदा जलापूर्ति योजना की हालत नहीं सुधरी तो सीएम से कहेंगे सरयू Jamshedpur News

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि जुस्को और सरकार के बीच के विवाद का निपटारा करने के लिए मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 11:13 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 11:13 AM (IST)
मोहरदा जलापूर्ति योजना की हालत नहीं सुधरी तो सीएम से कहेंगे सरयू Jamshedpur News
मोहरदा जलापूर्ति योजना की हालत नहीं सुधरी तो सीएम से कहेंगे सरयू Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। मोहरदा जलापूर्ति के सुदृढ़ीकरण, जलापूर्ति व परिचालन जुस्को की बिजली से करने के लिए नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे जुस्को के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक करेंगे। सचिव ने यह जानकारी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को दी है। 

विधायक ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर नगर विकास सचिव के स्तर से समस्या नहीं सुलझी तो वे नगर विकास विभाग और ऊर्जा विभाग की संयुक्त बैठक कर जुस्को और सरकार के बीच के विवाद का निपटारा करने के लिए मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे। राय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना की कमियों व इससे हो रही जलापूर्ति में अक्सर आ रही बाधा के बारे में नगर विकास सचिव के साथ चर्चा की थी। उनसे कहा कि जुस्को की बिजली से जलापूर्ति परियोजना परिचालित होगी तो जलापूर्ति में अक्सर होने वाला व्यवधान समाप्त हो जाएगा। लेकिन इसके लिए झारखंड विद्युत आपूर्ति निगम का अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहिए। 

बिजली बिल नहीं दे पा रहा जुस्‍को

जुस्को पर निगम का बिजली बिल बकाया होने के कारण निगम अनापत्ति नहीं दे रहा है। दूसरी ओर जुस्को का कहना है कि मोहरदा परियोजना पर सरकार के साथ उसका समझौता हुए दो साल से अधिक हो गया, लेकिन समझौते की शर्तों के अनुरूप उसे सरकार ने अभी तक वाजिब भुगतान नहीं किया है। लिहाजा बिजली बिल देने में जुस्को सक्षम नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी