रेल यात्री कृपया ध्यान दें: संतरागाछी-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज से चलेगी

रेलवे ने संतरागाछी से मुंबई के लिए एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 02104 ट्रेन का परिचालन मंगलवार को संतरागाछी से रात 9.25 बजे होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 03:37 PM (IST)
रेल यात्री कृपया ध्यान दें: संतरागाछी-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज से चलेगी
रेल यात्री कृपया ध्यान दें: संतरागाछी-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज से चलेगी

जमशेदपुर(जेएनएन)।  दीपावली में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने संतरागाछी से मुंबई के लिए एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 02104 ट्रेन का परिचालन मंगलवार को संतरागाछी से रात 9.25 बजे होगा। यह ट्रेन मुंबई गुरुवार की सुबह छह बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक प्रथम एसी, दो सेकेंड एसी, दस स्लीपर क्लास व दो जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। 

यहां होगा ठहराव

खडग़पुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिया, नागपुर, वरदा, बदनेरा, अकोला, भुसवाल, मनमद, नासिक रोड, लगतपुरी, कलयान व दादर में इस ट्रेन का ठहराव होगा। 

टाटा-बिलासपुर ट्रेन में नहीं लगा अतिरिक्त कोच

टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन में सोमवार को एक अतिरिक्त कोच लगाया जाना था। कोच की कमी के कारण उक्त ट्रेन में कोच नहीं लग सका।

छठ में भी होंगे खास इंतजाम

टाटानगर से होकर बिहार जानेवाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच छठ में भी लगाने की तैयारी की जा रही है। खासकर साउथ बिहार एक्सप्रेस में बिहार के लिए यात्रियों की बड़ी भीड़ उमड़ती है। हालांकि, रेल प्रशासन ने इसकी घोषणा नहीं की है। छठ के मौके पर हर साल स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाता है। अभी तक रेलवे ने इसकी भी घोषणा नहीं की है।

chat bot
आपका साथी