राष्ट्रीय इंटक में महामंत्री पद के मनोनयन को जी संजीवा रेड्डी अधिकृत Jamshedpur News

असाधारण काम करने वाले को मिलेगा राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल महासचिव के पद पर मनोनयन के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया!

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 08:40 AM (IST)
राष्ट्रीय इंटक में महामंत्री पद के मनोनयन को जी संजीवा रेड्डी अधिकृत Jamshedpur News
राष्ट्रीय इंटक में महामंत्री पद के मनोनयन को जी संजीवा रेड्डी अधिकृत Jamshedpur News

जमशेदपुर,जासं। इंटक की 302वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग हुई। मीटिंग में पहले पूर्व महासचिव स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। फिर संगठन में रिक्त महामंत्री समेत अन्य पदों को भरने पर चर्चा हुई। इंटक के महामंत्री स्व.राजेंद्र प्रसाद सिंह के स्थान पर नये मनोनयन को लेकर अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी को अधिकृत किया गया। बैठक में सांगठनिक, वित्तीय, वर्तमान में देश की स्थिति समेत छह एजेंडों पर चर्चा की गई। 

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय इंटक अध्यक्ष डॉ जी. संजीवा रेड्डी ने की। जिसमें कई प्रस्ताव हुए पारित किये गये। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो भी लोग इंटक में आउट स्टैंङ्क्षडग काम करेंगे उनको राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड दिया जाएगा। नौ अगस्त 2020 से भारत बचाओ आंदोलन की आगाज पूरे देश में किया जाएगा। कोयले के निजीकरण के विरोध में पूरे देश के कोयला मजदुर 18 अगस्त को हड़ताल करेंगे।

महासचिव के पद पर मनोनयन के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। इस वर्चुअल मीटिंग में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय,राष्ट्रीय इंटक के सचिव रघुनाथ पांडेय, राष्ट्रीय इंटक के सचिव आर रवि प्रसाद, विजय खां, संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी