जमशेदपुर में बंगाल : दुर्गा पूजा से लखी पूजा तक रहता टेल्को का सबुज संघ मेला

1942 में सबुज कल्याण संघ की स्थापना हुई। 1974 से यहां मेले की शुरुआत हुई, जो आज तक आयोजित की जा रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 01:57 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 01:57 PM (IST)
जमशेदपुर में बंगाल : दुर्गा पूजा से लखी पूजा तक रहता टेल्को का सबुज संघ मेला
जमशेदपुर में बंगाल : दुर्गा पूजा से लखी पूजा तक रहता टेल्को का सबुज संघ मेला

जमशेदपुर(जेएनएन)।  जी हां, यहां बंगाल की खुशबू पसरी है। जमशेदपुर के टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ परिसर में लगे मेले में अब भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इस मेले की खास बात यह है कि इसमें बंगाल की खुशबू मिलती है। मेले में बंगाल की सभ्यता व संस्कृति की झलक दिखती है। बंगाली खान-पान से लेकर गीत-संगीत तक। 

बताते चलें कि वर्ष 1942 में सबुज कल्याण संघ की स्थापना हुई। इसके बाद 1974 से यहां मेले की शुरुआत हुई, जो आज तक आयोजित की जा रही है।

लखी पूजा के एक दिन बाद तक रहेगी मेले की धूम

टेल्को सबुज संघ मेले की शुरुआत पंचमी के दिन हुई थी। यह मेला लखी पूजा (24 अक्टूबर) के एक दिन बाद तक रहेगा। शाम छह से रात के दस बजे तक यहां काफी भीड़ रहती है।

आकर्षण का केंद्र बना मोटर बोट 

मोटर बोट इस साल मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छोटे बच्चों का इसमें काफी रुझान है। बिजली झूले में जाइन व्हील, डिस्को डांस, डैगेन ट्रेन आदि छोटे-बड़े झूले सभी को लुभा रहे हैं।  

शांति के कहने की क्या

अमित बोस बताते हैं कि यहां के मेले में बंगाल की झलक देखने को मिलती है। यहां सभी संप्रदाय के लोग पहुंचते हैं और शांतिपूर्वक मेले का लुत्फ उठाते हैं। मेले में सुरक्षा की खास व्यवस्था है। अमन-चैन बनी रहे, इसके लिए कड़ी नजर रहती है।

मेले को सफल बनाने में ये हैं सक्रिय

आयोजन को सफल बनाने में सबुज संघ के वित्त सचिव सह पूजा कमेटी के चेयरमैन अमित बोस, उपाध्यक्ष समीर होर, किलोल लाहिरी, अचिंतम गुप्ता, विप्लव बनर्जी, संदीप बनर्जी, सुब्रत दास, राणा बोस, समीर दे, गोपाल बसाक, प्रोदिप्ता दत्ता,सुबिर भट्टाचार्जी, सरोज मुखर्जी, बिप्लव बनर्जी, शुभांकर घोष, सुशांतो गोस्वामी, शुभोजित बोस, शिवशंकर पालित, स्वपन सरकार, सौमेन जाना, चंदन सेन आदि सक्रिय हैं। 

chat bot
आपका साथी