रोटी बैंक हर माह 50 हजार लोगों को करा रहा भोजन

रोटी बैंक हर माह 50 हजार गरीब जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है। यह अपने आप में एक बड़ा रिकार्ड है जो वर्ष में लगभग 6 लाख के आसपास है। उक्त जानकारी रविवार को रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने दी।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 06:13 PM (IST)
रोटी बैंक हर माह 50 हजार लोगों को करा रहा भोजन
एमजीएम अस्पताल में गरीबों के बीच रोटी वितरित करते मनोज मिश्रा।

जमशेदपुर : रोटी बैंक हर माह 50 हजार गरीब जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है। यह अपने आप में एक बड़ा रिकार्ड है, जो वर्ष में लगभग 6 लाख के आसपास है।

उक्त जानकारी रविवार को रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने दी। मौका था महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भोजन वितरण कार्यक्रम का। मनोज मिश्रा ने बताया कि विगत 15 जनवरी 2015 से रोटी बैंक ने साकची गोलचक्कर में मात्र 10 लोगों को भोजन प्रदान कर इसकी शुरुआत की थी, जो आज विशाल स्वरुप अख्तियार कर चूका है।

उन्होंने बताया की रोटी बैंक द्वारा एमजीएम अस्पताल सहित मेहरबाई कैंसर अस्पताल में इलाज कराने वाले अत्यंत गरीब मरीजों एवं उनके परिजनों को हर दिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस कारण उन्हें जमशेदपुर में भूखे नहीं रहने की गारंटी मिल रही है।

इतना ही नहीं समय समय पर ग्रामीण परिवेश सहित रात्रि में रोटी बैंक के माध्यम से फुटपाथ के गरीब जरुरतमंदो के बीच भी हर दिन भोजन पहुंचायी जा रही है। उन्होंने इसके लिए शहरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि सरकारी मदद के बगैर इस तरह की सुविधा देने वाला जमशेदपुर राज्य का पहला शहर बन गया है। मनोज मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में आम बगान मैदान में भोजन वितरण केंद्र खोले जायेंगे, जिसके लिए तैयारी की जा रही है।

इस अवसर पर मनोज मिश्रा, सलावत महतो, रेणु सिंह, मानव राय चौधरी, धर्मेंद्र साव, प्रेम लता अग्रवाल, मनोज केडिया, आभा केडिया, ओम प्रकाश, देवला सोरेन,काजल गोप सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी